Month: April 2025

नवगछिया में खुलने जा रहा है TumbleDry का नया आउटलेट: जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी के सेवाओं का अनुभव लेंगें नवगछियावासी – GS NEWS

नगर परिषदनवगछियाबिहपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया, नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक, गजाधर भगत रोड, अन्नपूर्णा होटल के बगल में, टम्बल्ड ड्राई का नया वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग आउटलेट जल्द ही खुलने वाला है। इस नए आउटलेट से अब नवगछिया और आसपास के लोग उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम आयरनिंग और स्टार्च (कपड़ों को कड़क करने के लिए) जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। टम्बल्ड ड्राई आपके कपड़ों की सफाई के लिए बेहतरीन और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करता है, जिनसे आपके कपड़े नए जैसे नजर आएंगे। हमारी प्रमुख सेवाएं: जर्मन बेस्ड केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी: टम्बल ड्राई की वाशिंग प्रक्रिया में जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल्स का उपयोग होता है, जो कपड़े के फेब्रिक को पूरी तरह से साफ और सुरक्षित […]

नवगछिया में दोहरे हत्याकांड की जांच: पुलिस ने एक ही मामला दर्ज किया, छापेमारी जारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया के दो अलग-अलग स्थानों पर पिछले एक पखवाड़े में हुई गोलीबारी की घटनाओं में तीन लोगों की हत्या और एक घायल होने के मामलों में पुलिस ने एक ही मामला दर्ज किया है। नवगछिया पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि रंगरा भवानीपुर और जगतपुर की घटनाएं आपसी रंजिश के कारण हुई हैं, और इसलिए एक ही मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने यह भी बताया कि बाकी संबंधित घटनाओं की जांच के दौरान अनुसंधान के आधार पर अन्य मामले दर्ज किए जा सकते हैं। नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि जब दो हत्या की घटनाएं होती हैं, तो एक व्यक्ति के बयान पर ही मामला दर्ज होता है और दूसरे व्यक्ति को गवाह के […]

बड़ी मकनपुर गांव में चोरी: बेटी की शादी के लिए रखे लाखों का सामान चोरों ने किया पार ||GS NEWS

नवगछियाDESK20250

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में एक बद घर का वेंटिलेशन तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। यह घटना उस समय हुई जब घर के मालिक चमकू गोस्वामी अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे, जो 29 अप्रैल को होने वाली थी।मंगलवार सुबह जब चमकू गोस्वामी ने अपना घर खोला, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और कीमती सामान गायब है। बताया जा रहा है कि चोर तीन से चार लाख रुपये का सामान, जिसमें ज्वेलरी और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल थीं, लेकर फरार हो गए हैं। चमकू गोस्वामी ने कहा कि वे पिछले दो-तीन महीनों से पंजाब में काम करने गए हुए थे और शादी […]

भवानीपुर में दोहरे हत्याकांड: पुलिस ने आरोपित मुंशी यादव को लिया हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपित मुंशी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना में भवानीपुर निवासी करण पोद्दार और शुभम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब तक की जांच में आरोपित मुंशी यादव से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके साथ ही, पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। DESK2025

चप्पल खरीदने निकली नाबालिग लड़की लापता, मां ने दर्ज करवाई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा से तीन अप्रैल को घर से चप्पल खरीदने निकली एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। लड़की की मां ने इस मामले में ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें स्थानीय निवासी मंजीत कुमार को नामजद किया गया है। मां ने बताया कि उनकी बेटी तीन अप्रैल को चप्पल खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुट गए। परिजनों ने आसपास के इलाकों में भी उसे खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और लापता लड़की की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में […]

भोजपुरी गाने को लेकर विवाद: युवक को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे भोजपुरी गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गंभीर अवस्था में युवक को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।घटना के अनुसार, नाट्य कला मंच पर स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जा रहा था। इसी दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर रायपुर के स्व महेंद्र शर्मा के पुत्र प्रवीण शर्मा और पूर्व सैनिक अशोक शर्मा के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना के बीच विवाद हो गया। प्रवीण भोजपुरी गाना बजाने पर जोर दे रहा था, जबकि संजीव ने बड़े-बुजुर्गों का हवाला देकर […]

नारायणपुर में आगलगी की घटना: आधा दर्जन दुकानें जलकर राख, लाखों की क्षति ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात एक बड़ी आगलगी की घटना हुई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि आगलगी में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकानें पूरी तरह से जल गईं। इसके अलावा दल्लो यादव के पुत्र पंकज यादव का भुखखार भी जलने से नष्ट हो गया। मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने जानकारी दी कि इस आगलगी में करीब दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है। दुकानदारों के सामानों में पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा, […]

सड़क किनारे नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप  ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड स्थित साइबर थाना के पीछे सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिशु को कुछ ही घंटों पहले जन्म लिया था, जिसे उसकी मां ने अपनी कोमल भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया था। घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह की सैर पर निकले लोगों की नजर शिशु के शव पर पड़ी। तुरंत ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी […]