Month: April 2025

पुरानी प्रतिमा का विसर्जन, रामनवमी पर पैदल शोभायात्रा सोमवार को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर – श्री दशरथ व्यायामशाला राम जानकी मंदिर ठाकुरबारी मधुरापुर में शनिवार को पूर्व में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके बाद नई बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। आयोजन के संयोजक वेदप्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि सोमवार को भव्य पैदल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद सावन झांकी ग्रुप प्रयागराज द्वारा राम दरबार, कृष्ण दरबार, शिव तांडव, अघोरी नृत्य, काली जी एवं विशाल हनुमान जी का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अखाड़ा एवं खेल प्रदर्शन भी किया जाएगा। DESK2025

जो काम राम से जोड़कर किया जाए, वह कभी भी विफल नहीं हो सकता : स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरित मानस के 50वीं स्वर्ण जयन्ती समारोह के सातवें दिन प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ने राम कथा के माध्यम से धार्मिक और जीवन मूल्य पर गहरी बातें साझा कीं। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को राम के नाम की महिमा और उसके जीवन में होने वाले प्रभाव के बारे में बताया। स्वामी जी ने कहा कि, “जो काम राम से जोड़कर किया जाए, वह कभी भी विफल नहीं हो सकता। अगर हम किसी भी काम को राम के नाम से करें, तो उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के अंदर अगर कोई लड़ाई-झगड़ा होता है, तो हमें अपने आप को समझाने की जरूरत है, और किसी और को […]

रामनवमी पर नवगछिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च नवगछिया : रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवगछिया पुलिस जिला ने फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने किया। उनके साथ एसडीपीओ ओम प्रकाश और सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। फ्लैग मार्च नवगछिया थाना से शुरू होकर नवगछिया स्टेशन रोड से नप आफिस तक पैदल मार्च के रूप में किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी प्रेरणा कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि वे निर्धारित मार्ग और समय पर ही धार्मिक जुलूस निकालें और बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि […]

खरीक थाना क्षेत्र में गोलीबारी के तीन आरोपित गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK20250

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर और विश्वपुरिया के तीन आरोपितों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों में श्रवण कुमार, विकास कुमार और मोनू यादव शामिल हैं। 4 अप्रैल को खरीक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चार बाइक पर सवार आरोपित खरीक बाजार की ओर जा रहे हैं और उन्होंने ट्रैक्टर चालक से मारपीट की थी तथा जान मारने की नीयत से गोलीबारी की थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और श्रवण कुमार तथा विकास कुमार को लगदाहा रोड से गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन दोनों के द्वारा मोनू यादव का नाम लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर […]

खरीक मंडल भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्षाें की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । खरीक प्रखंड के मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को खरीक मंडल भाजपा के दोनों मंडलों समेत शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्षाें की एक बैठक बिहार विधानसभा में सत्तारूढ दल के सचेतक सह क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता खरीक मंडल मुख्यालय अध्यक्ष दिलीप सिंह व संचालन बिहपुर विधानसभा के संयोजक दिनेश यादव ने किया। वही कार्यक्रम का विषय प्रवेश जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम कुमार ने किया। बैठक में 6 अप्रैल यानी आज पार्टी स्थापना दिवस सहित गांव चलो अभियान कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने व संगठन की अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया। सचेतक सह क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र ने कहा कि 6 अप्रैल […]

ऑटो व ई रिक्शा से बच्चों के स्कूल आवागमन पर रोक के आदेश की लगातार उड़ रही धज्जियां ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: एक ओर जहां परिवहन मुख्यालय द्वारा बच्चों के स्कूल आवागमन के लिए ऑटो और ई रिक्शा पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं जिला परिवहन विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों को पहले ही पत्र भेजे गए थे और अभियान चलाकर इसे लागू करने की बात की गई थी। बावजूद इसके, इस आदेश को लागू करवाने में विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। सर्दी-गर्मी और बारिश में भी बच्चों का स्कूल आना-जाना जारी है। सुबह और शाम के समय अलग-अलग स्कूलों के बच्चे अब भी टोटो और ई रिक्शा से स्कूल आते-जाते देखे जा रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों को इन वाहनों में बैठाने से परहेज नहीं […]

विवाह भवन के कमरे से मिली शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान, पुलिस चप्पे चप्पे की ले रही तलाशी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: भागलपुर के अर्चना विवाह भवन के एक कमरे से शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान बरामद होने से हड़कंप मच गया है। यह घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्चना विवाह भवन की है, जिसके प्रोपराइटर अर्चना साह हैं। उनके पति सोमनाथ साह ने इस घटना पर चुप्पी साधी और होटल के रूम में शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान के बारे में जानकारी देने से इंकार किया। सोमनाथ ने कहा कि होटल में शादी समारोह और बर्थडे पार्टियां होती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का कोई पता नहीं है कि शराब की बोतल और कंडोम के पैकेट वहां कैसे पहुंचे। सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर थाना पुलिस और 112 की टीम ने अचानक अर्चना विवाह भवन पर छापेमारी की। पुलिस […]

चैती दुर्गा पूजा: अष्टमी पूजा के दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ||GS NEWS

बिहारDESK20250

भागलपुर: चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर भागलपुर और उसके आसपास के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और डलिया चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे थे। शंख-घंटे की ध्वनि और ढाक की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठे थे, जबकि दुर्गासप्तशती के पाठ से पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एक भक्ति का वातावरण था। शनिवार को विशेष रूप से महागौरी की पूजा हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए अर्चना की। महिलाएं सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में डलिया चढ़ाने पहुंची। शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे मसदी दुर्गा मंदिर, नवादा दुर्गा मंदिर, नई दुर्गा मंदिर (चौक बाजार), शाहाबाद चौक स्थित दुर्गा […]

भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: शनिवार को भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पास थाना गेट के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक भागलपुर की ओर से गोराडीह की दिशा में जा रहा था। बाइक सवार युवक गोराडीह से आ रहे थे और जैसे ही वे ब्रेकर के पास पहुंचे, उनका नियंत्रण खो गया और वे ट्रक के सामने आ गए। ट्रक का बीच वाला पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिसके कारण उसकी मौके […]