Month: April 2025

वाहन जांच के क्रम में अवैध विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

ऑटो सहित 61.125 लीटर विदेशी शराब व मोबाइल जप्त नवगछिया । झंडापुर थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर रेलवे ढाला समीप वाहन जांच के क्रम में एक तीन पहिया वाहन (ऑटो) संख्या बीआर 10 पी 8007 पर लदा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि ऑटो से विभिन्न कंपनी के कुल 61.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा उक्त ऑटो चालक झाड़खंड, गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के निमाकला निवासी सरफराज अंसारी पिता अब्दुल सलाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

नवगछिया थानांतर्गत अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK20250

नवगछिया । 06 मार्च 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक-05 मार्च 2025 की सुबह जब ये लोग सो कर जगे तो इनकी पुत्री घर मे नही थी जिसके पश्चात् काफी खोजबीन के बाद पता चला की नवगछिया थाना क्षेत्र के आचार्य टोला पकरा निवासी कुमार आनंद उर्फ बिट्टू पिता स्व शंभू यादव ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 77/25, धारा- 137 (2)/87 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात विधि संवत कार्रवाई की जा […]

Noimg

जिलाधिकारी ने सबौर में की फसल कटनी ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर: जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार के पूर्वाह्न में सबौर प्रखंड के सरधो पंचायत के ग्राम सरधो में किसान उत्तम कुमार के खेत में रबी फसल गेहूं की कटनी का प्रयोग किया। यह प्रयोग फसल उत्पादन दर के आंकलन और विभागीय मापदंड के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गेश रंजन ने बताया कि इस फसल कटनी प्रयोग में किसान सलाहकार संजीव कुमार सुमन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सबौर राकेश कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर की उपस्थिति रही। इस दौरान, 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा क्षेत्र में गेहूं की कटनी की गई, जिसका वजन 21 किलोग्राम प्राप्त हुआ। दुर्गेश रंजन ने बताया कि इस तरह के प्रयोगों का उद्देश्य फसल उत्पादन दर […]

Noimg

सगे बेटे ने पिता को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, छोटे भाई को किया घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सगे बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इस घटना में छोटे भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, पिता परमानंद यादव की मौत के बाद बड़ा बेटा पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचा है।घटना की शुरुआत तब हुई जब मंझले भाई सार्जन ने अपने बड़े भाई मनखुश के टोटो का स्टेफनी बेच दिया। इस बात को लेकर घर में विवाद बढ़ गया। जब छोटे भाई सरवन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, तो सार्जन ने उसे चाकू मार दिया। पिता जब अपने छोटे बेटे को बचाने आए, तो उन्हें भी […]

Noimg

जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में जिले में निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवन की स्थिति की समीक्षा बैठक की गई। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जिले के वरीय पदाधिकारीयों को विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन विभिन्न पंचायत सरकार भवन की जांच करने हेतु भेजा गया था। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने आबंटित पंचायतों के पंचायत सरकार भवन की वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। जांच स्थल पर संबंधित अभियंता या पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने वाले पदाधिकारियों के फीडबैक पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब से जांच के एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। यदि जांच के दौरान संबंधित विभाग का प्रखंड स्तरीय अभियंता या पदाधिकारी जांच […]

Noimg

खेत में लगी गेहूं फसल को सुरक्षित घर तक पहुंचाने में सहयोग करने को लेकर प्रशासन से लगाया गुहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया आवेंदन नारायणपुर । भवानीपुर थाना अंतर्गत बलाहा वार्ड संख्या 07, निवासी किसान मुकेश कुमार पिता सिकंदर सिंह ने दबंगों के भय से खेत में लगी गेहूं फसल को सुरक्षित घर तक पहुंचाने में मदद करने की गुहार प्रशासन से लगाया है। बुधवार को पीड़ित किसान ने नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है। आवेंदन में लिखा है कि नगरपारा मौजा स्थित एक बीघा जमीन पर लगी गेहूं फसल पककर कटने के लिए तैयार है परंतु गांव के दबंगों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर फसल काटने में बेवजह व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। लिखा है कि नगरपारा मौजा […]

Noimg

रामनवमी को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों को शांति और सद्भाव का संदेश देना था। पुलिस लाइन से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा, जिसमें स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान भी शामिल हुए। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने इस अवसर पर बताया कि रामनवमी के दौरान डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, और समाज में अश्लील गानों का कोई स्थान नहीं है। यदि शोभा यात्रा या रामनवमी के दौरान अश्लील गाने बजाए गए तो संबंधित संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई […]

चैती छठ महापर्व का हुआ समापन, उगते सूर्य को लोगों ने दिया अर्घ्य ||GS NEWS

भागलपुरDESK20250

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन के चैती छठ महापर्व का समापन हो गया। यह पर्व चार दिनों तक चलता है और इसके समापन की प्रक्रिया में शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। इसके बाद महिलाएं व्रत का पारण करती हैं। व्रतीयों ने बताया कि चैती छठ के दौरान सूर्य भगवान को सच्ची भक्ति के साथ अर्घ्य देने और विधिवत पूजा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है, साथ ही संतान की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है। भागलपुर और इसके आसपास के सभी घाटों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। प्रमुख घाटों में बूढ़ानाथ घाट, […]

भूत-प्रेत के साये में आई युवक की जान: परिवार ने किया खुद जान देनें का दावा |GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र में एक युवक की जान देने ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। 20 वर्षीय सोनू चौधरी, जो हाल ही में शादी कर चुका था, ने अपने घर पर अकेले होने के दौरान अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार के अनुसार, सोनू पर भूत-प्रेत का साया था, जिसके कारण उसने पहले भी ऐसा प्रयास किए थे।सोनू के पिता सुबोध चौधरी ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और भूत-प्रेत के साये के चलते कई बार जान देने की कोशिश कर चुका था। घटना के समय, जब सोनू के पिता काम पर थे और माँ किराना दुकान पर, तब उसने यह खौफनाक कदम उठाया। परिवार […]