Month: April 2025

Noimg

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाय अलर्ट मोड में, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुँच चुका है, और हीट वेव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाय अलर्ट मोड में आ गया है। इस संबंध में मुख्यालय से जारी निर्देशों के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड स्थापित किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारियों को युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किया है, जिसमें ऑक्सीजन, दवाइयां, और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान पहुंचने के […]

पटना जिला बल में आरक्षी पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार 14 दिसंबर से है लापता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

पुत्र के वियोग में वृद्ध माता-पिता का तबियत बिगड़ा, इलाजरत हवाई अड्डा थानाध्यक्ष ने कहा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, प्रेमिका से मिलकर घर लौटने के क्रम में रास्ते से हुआ लापता भागलपुर। कैमूर भभुआ जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम चनवख, वर्तमान पता बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 14 पटना सरकारी आवास निवासी पटना जिला आरण्य भवन में आरक्षी पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार 14 दिसंबर 2024 से लापता हैं। परिवार वालों ने अपने सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की लेकिन कही कोई पता नही चला। मामले को लेकर पीड़ित पत्नी संजू देवी ने हवाई अड्डा थाना पटना में आवेंदन देकर पति के गुनसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आवेंदन में लिखा है कि 14 दिसंबर की शाम […]

Noimg

पुलिस जवान ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की, पहली पत्नी ने किया जमकर हंगामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : भागलपुर के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कारीकादो में बिहार पुलिस के जवान मोहम्मद वहाब अंसारी पर आरोप है कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। इस घटना के बाद उसकी पहली पत्नी अजमीरा खातून ने अपने परिजनों के साथ मोहम्मद वहाब के घर पहुंचकर हंगामा किया। जब अजमीरा को पता चला कि मोहम्मद वहाब ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है, तो उसने सख्त सवाल किया कि क्या उसने पहली पत्नी को तलाक दिया है? इस पर मोहम्मद वहाब ने स्वीकार किया कि उसने तलाक नहीं दिया है, और इसे अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह इस गलती को स्वीकार करते हैं। […]

Noimg

12 साल बाद सऊदी अरब की जेल से रिहा होकर वतन लौटे अमरुद्दीन, सलेमपुर गाँव में खुशी का माहौल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर : सऊदी अरब की जेल में 12 साल तक क़ैद रहने के बाद अमरुद्दीन अब अपने वतन लौट आए हैं। सड़क हादसे के बाद अमरुद्दीन को 14 महीने तक सऊदी अरब की जेल में रहना पड़ा था। सऊदी सरकार ने उनका पासपोर्ट तक छीन लिया था, जिससे वह डर-डर के जीने पर मजबूर हो गए थे। उनके परिवार और दोस्तों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। अब अमरुद्दीन अपने घर सलेमपुर लौट चुके हैं, और उनके गाँव में खुशी की लहर है। इस खुशी के मौके पर अमरपुर विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर ने सलेमपुर गाँव जाकर अमरुद्दीन से मुलाकात की और […]

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 60 वर्षीय मरीज पहुंचा कोर्ट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के सिविल कोर्ट परिसर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मरीज, जिसे सांस लेने में समस्या थी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कोर्ट में पेश हुआ। यह मरीज, दिनेश, जो कई वर्षों से सांस की बीमारी से जूझ रहा था, हाल ही में पटना से इलाज करवा कर भागलपुर लौटा था। उसकी तबीयत फिर से बिगड़ी, लेकिन उसके वकील ने कोर्ट में हाजिरी देने की सख्त आवश्यकता जताई। वकील का कहना था कि जब तक वह कोर्ट में पेश नहीं होंगे, उनका मामला आगे नहीं बढ़ सकता। दिनेश, जो इस स्थिति में भी कोर्ट में हाजिरी देने के लिए पहुंचा, ने ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे कोर्ट में कदम रखा। जानकारी के अनुसार, दिनेश के […]

नवगछिया में मनाया गया चैती छठ का व्रत,भक्तों नें दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: नवगछिया नगर परिषद के सत्संग भवन रोड की रहने वाली मालती देवी ने इस वर्ष भी अपनी पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने इस पवित्र व्रत को मनाया, लेकिन इस बार नवगछिया गोपाल गौशाला में न जाकर, अपने घर की छत पर व्रत को संपन्न किया। मालती देवी के परिवार के सभी सदस्य इस खास मौके पर उनके साथ उपस्थित थे, और इस अवसर पर एकता और श्रद्धा का दृश्य देखने को मिला। उनके पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि यह परंपरा हर साल उनके परिवार में बड़े श्रद्धा भाव से निभाई जाती है। आकाश ने कहा, “हमारे लिए चैती छठ का […]

Noimg

शिक्षक के नाम वायरल प्रेम पत्र मामले में विद्यालय के चार शिक्षको के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी नारायणपुर । +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल नारायणपुर में एक शिक्षक के नाम वायरल प्रेम पत्र मामले में छात्रा के आवेंदन पर विद्यालय के चार शिक्षको के विरुद्ध भवानीपुर थाना में पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि विद्यालय के चार शिक्षकों के द्वारा फैलाई गई अश्लीलता एवं वायरल प्रेम पत्र का मामला समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हड़कत में आई। छात्रा के बयान पर विद्यालय के चार शिक्षकों के विरुद्ध भवानीपुर थाना में केस दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के संगीत शिक्षक चेतन परदेशी, राम लड्डू गोपाल, विज्ञान के शिक्षक धन्नंजय कुमार और क्लर्क मनोज […]

Noimg

सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में गंगा की उपधारा में डूबने से युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में बुधवार की संध्या गंगा की उपधारा में डूबने से गांव के निवासी हीरा चौधरी के पुत्र विकास चौधरी उर्फ गुजो (38) की मौत हो गई। विकास चौधरी की डूबने की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिट्टु कुमार, मनीष कुमार और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और परिजनों के साथ पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर कुमार दीपक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कदवा थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, एसआई जंगलेश्वर कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया […]

Noimg

कदवा थाना पुलिस ने 24 घंटे में लूटी गई मोटरसाइकिल किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को हुई मोटरसाइकिल लूट की वारदात में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफलता हासिल की। बताया गया कि प्रताप नगर के बजरंगबली मंदिर के पास दो अपराधकर्मियों ने सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी से घर (घोघा) जाने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस घटना के संबंध में पक्की सराय घोघा निवासी आशीष कुमार के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दो अपराधियों को आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और घटना के 24 घंटे के अंदर लूटी गई मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान पचगछिया बहियार कदवा से बरामद कर लिया। कदवा थाना […]

खबर का असर : एसडीओ ने नवगछिया में निर्माण कार्य में लापरवाही पर की जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के रेलवे केबिन के पास रोड ओवर ब्रिज के अस्पताल की ओर का निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही पर जीएस न्यूज़ ने बुधवार के अंक में विस्तार से खबर प्रकाशित की थी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस लापरवाही को उजागर किया गया था। जीएस न्यूज़ की खबर के असर के बाद नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बुधवार को मौके पर जाकर निर्माण कार्य की जांच की। एसडीओ ने निर्माण करा रही कंपनी को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सबसे पहले अप्रोच सड़क को ठीक किया जाए और सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाए ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बैरिकेडिंग की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का […]