Month: April 2025

Noimg

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

बिना संपर्क पथ के चल रहा आरओबी का कार्य, दिनभर पलटते रहे टोटो, क्या बड़े हादसे का इंतजार ????? ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के रेलवे केबिन के पास रोड ओवर ब्रिज के अस्पताल की ओर का कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण में लापरवाही से हादसों की आशंका बढ़ गई है। आरोप है कि बिना संपर्क पथ बनाए ही सड़क पर गड्ढा खोदकर काम शुरू कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर मात्र 8 से 10 फीट की कच्ची, पतली पट्टी छोड़ दी गई है, जिस पर वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं। दोनों ओर से यातायात होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और लगातार टोटो पलटने की घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों—सोमवार और मंगलवार को करीब एक दर्जन टोटो पलट […]

Noimg

जिलास्तरीय दिशा समिति के सदस्य बने बीरेन्द्र सिंह और जय नारायण पासवान ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । भागलपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय मंडल की अनुशंसा पर जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) में जदयू के प्रदेश महासचिव बीरेन्द्र सिंह कुशवाहा और जय नारायण पासवान को सदस्य नियुक्त किया गया है। बीरेन्द्र सिंह और जय नारायण पासवान ने सांसद अजय मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, सुबोध साह, शाहिद राजा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, अखिलेश सिंह निषाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, पारसनाथ साहू, गुलशन मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश महासचिव रवि कुमार, प्रिंस पटेल, रूपक पटेल सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। DESK2025

माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रयागराज से आए कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने प्रवचन के दौरान कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं, जीवन में सुख चाहते हो तो माता-पिता को कभी दुख नहीं देना। जिस घर में माता-पिता दुखी होते हैं उस घर में कभी भी बरक्त नहीं होती। उस इंसान को मंदिर जाने से क्या फायदा जिस घर में उसके माता-पिता सुखी नहीं। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा की जो राम का नाम लेता है उसे किसी प्रकार का डर नहीं लगता। दुआ सबकी ले बद्दुआ किसी की ना लें। राम कथा सुनने से तन-मन दोनों पवित्र हो जाते हैं। कथा रूपी गंगा आपको तार देती है। […]

Noimg

होमगार्ड बहाली में वैकेंसी नहीं मिलने को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे दो अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : सोमवार को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि होमगार्ड बहाली में नवगछिया को वैकेंसी नहीं मिलने को लेकर काफी संख्या में लोगों के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल के पास नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर प्रर्दशन में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वे लोग सड़क पर से हटने के लिए तैयार नही हुए। तत्पश्चात् नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बल के द्वारा पहुंचकर उक्त लोगों को समझा बुझाकर प्रर्दशन हटाया गया एवं इस संबंध में उन लोगों से लिखित में आवेदन की मांग की गई, जिससे कि संबंधित वरीय पदाधिकारी […]

Noimg

जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से लगाया गुहार, ग्रामीणों ने दिया आवेंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

विधायक ने कहा, ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है जल्द ही सामाधान होगा नवगछिया । नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में विधायक कोष से नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। वही वार्ड वासियों ने नाला निर्माण कार्य में अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वार्ड वासियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र समेत नवगछिया एसडीओ एवं नारायणपुर बीडीओ को सौंपा है। आवेदन में लिखा है कि 14 नंबर सड़क से सटे मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी होकर संतोष कुमार मंडल के घर तक ही संवेदक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि उसके आगे यानि उत्तर दिशा लगभग 100 फीट नालीकरण का कार्य छोर दिया गया है […]

Noimg

मवेशियों से जबरन घास चराने को लेकर गोलीबारी मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल गंगा कछार में मवेशियों से फसल चराने के विवाद में मारपीट व गोलीबारी मामले में गोली से जख्मी रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी मुकेश कुमार यादव ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दुसरी ओर मारपीट से जख्मी खगड़िया जिले के साकिन थाना परबत्ता निवासी संदीप कुमार यादव ने गनौल निवासी शंकर चौधरी, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार समेत तीन लोगों के विरुद्ध बेवजह लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांड के अनुसंधान कर्ता हरिश्चन्द्र उपाध्याय को बनाया है। जाॅचोपरांत दोषियों पर […]

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और रेफर होनें के 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस,नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दिखा भारी लापरवाही || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने आयोजित किया “गणगौर मेला” ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं नवगछिया जागृति शाखा द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में गणगौर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, सोनम खटोर, चेतन मुनका, अमन सर्राफ, नीतू चिरानिया, चित्रा टिंबरेवाल और विकास मावंडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गणगौर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चटपटी चाट के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक श्वेता बूबना थीं। गणगौर प्रतियोगिता में तान्या खेमका ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गेम प्रतियोगिता में आस्था और निधि केजरीवाल ने जीत हासिल की। इस मेले में कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर विसर्जन किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष […]

नवगछिया होमगार्ड का स्वीकृत बल 200,कार्यरत है 301 ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

बगहा, अरवल और नवगछिया पुलिस जिला के लिए गृह रक्षा वाहिनी में नहीं है रिक्ति भागलपुर। गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृह रक्षकों के लिए बिहार में 15000 पद की रिक्ति के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 27 मार्च 2025 से पंजीयन किया जा रहा है जो 16 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस संबंध में भागलपुर गृह रक्षा वाहिनी के वरीय समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जिला अरवल, बगहा और नवगछिया में वर्तमान में रिक्ति नहीं रहने के कारण के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार के द्वारा कोई रिक्ति नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि नवगछिया का स्वीकृत बल 200 है और अभी वहां 301 बल कार्यरत है। यही स्थिति तीनों पुलिस जिला में […]