

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में मंजूषा गुरू मनोज पंडित व सहयोगी राजेन्द्र यादव ने मंजूषा कला के बारीकीयों व कहानियों को बताकर छात्राओं को सीखने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी प्राचार्य जयंत कुमार झा ने बताया कि छात्राओं के लिए मंजूषा कला का प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित की जायेगी.
