

भागलपुर। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जन शिकायत एवं नीलाम पत्रवाद के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिन विभागों के यहां जन शिकायत के मामले लंबित हैं उनकी सूची पटल पर रखी गई तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को 25 जनवरी 2025 तक मामले का निष्पादन कर लेने हेतु निर्देशित किया गया। नीलाम पात्रवाद की समीक्षा में जिन मामलों में वारंट निर्गत किये गये हैं, उनका तामीला करवाते हुए संबंधित देनदार को नीलाम पत्र न्यायालय में उपस्थित कराने हेतु भागलपुर के सभी पुलिस उपाधीक्षक/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में बैंकों को अपने लंबित मामलों का निष्पादन करवाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया, ताकि उनके मामलों का पूर्णतः निष्पादन कराया जा सके।