


नवगछिया। रेल जीआरपी नवगछिया पुलिस द्वारा सोमवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 01 पर उपरगामी पुल के सीढ़ी के नीचे लावारिस हालत में विदेशी शराब बरामद किया गया। रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि प्लैटफॉर्म की जांच के क्रम में तीन अलग अलग ब्रांड की, सभी 750 एमएल का 13 बोतल में कुल 9.750 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई। मामले को लेकर अज्ञात कारीबारी के विरुद्ध मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

