


नवगछिया। फाइटर फिटनेस क्लब के डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में सोमवार को एक आयोजन में प्रशिक्षकों और सदस्यों की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर नवगछिया को बीमार मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम जीबी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां फिटनेस क्लब के प्रशिक्षण कार्य और उद्देश्य पर चर्चा की गई।
फाइटर फिटनेस क्लब की ओर से दिवाकर भूषण, नवीन कुमार (पूर्व वायु सैनिक), और गौतम यादव को सहायक प्रशिक्षक के रूप में मनोनीत किया गया। वहीं मनोज यशपाल, मिथुन महुआ, और पिंटू यादव को सदस्य बनाया गया। सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जेम्स फाइटर ने कहा कि क्लब का उद्देश्य नवगछिया के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि जीबी कॉलेज खेल मैदान में प्रतिदिन सुबह सभी को मुफ्त में फिटनेस प्रशिक्षण दिया जाता है।

प्रशिक्षक दिवाकर भूषण और जेम्स फाइटर ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में क्लब से जुड़ें और नवगछिया को बीमार मुक्त शहर बनाने के इस अभियान में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में मिथुन महुआ (गायक व अभिनेता), माही यशपाल, अंशु कुमार, शिक्षाविद मनोज यशपाल, समाजसेवी गौतम यादव, कृष्णा यशपाल, रूबी यशपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ ली।
