


औलियाबाद निवासी विजय कुमार की दर्दनाक मौत, झंडापुर थाना पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। औलियाबाद वार्ड संख्या-7 निवासी विजय कुमार सिंह (उम्र 28 वर्ष), पिता दशरथ प्रसाद सिंह की मौत बर्फ फैक्ट्री में काम करने के दौरान बिजली के करंट लगने से हो गई।

जानकारी के अनुसार, विजय झंडापुर की एक बर्फ फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को काम के दौरान वह अचानक बिजली की चपेट में आ गया। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक विजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही विजय के घर में कोहराम मच गया। पत्नी बिंदु देवी और उनके तीनों छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। विजय की शादी 2018 में मुंगेर जिले में हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं—बेटा 4 वर्ष का और दो बेटियां 6 वर्ष व 2 वर्ष की हैं।
मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। मां की मौत पहले ही बीमारी के कारण हो चुकी है। विजय के पिता दशरथ सिंह झंडापुर बाजार में चाय की दुकान चलाते हैं, जहां विजय कभी-कभी हाथ भी बंटाता था।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीं, थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और कई बार फोन काट दिया।
परिवार को सरकारी मदद और उचित मुआवजे की मांग उठने लगी है।
