


नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी मो अलीम उद्दीन पिता स्व गुलजार मियाँ ने मंगलवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में आवेंदन देकर दबंगो के विरुद्ध गंगा दियारा स्थित नौ बीघा खेत मे लगी गेहूं फसल को लूटने व एक लाख रूपीए रंगदारी मांग करने को लेकर आवेंदन दिया है। आरोप पडोसी के ही अभियूक्त मो रियासत अली, मो जम्हीर उर्फ जवाहर, मो असलम अली तीनो पिता स्व तबारक मियाँ, जाहिद अली, मो अफताब अली दोनों पिता मो रियासत अली, मो शहादत अली,

मो सालम, मो जावेद उर्फ जावो, मो लोलू चारो पिता मो असलम अली एक मत होकर हरवे हथियार के साथ मेरे गेहूँ के पके फसल को जबरन काट कर लूट लिया। मना करने पर जान से मार देने की धमकी दिया। एक लाख रुपये रंगदारी की माँग कर रहा है तथा नहीं देने पर पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया है। किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है इस तरह की आशंका मुझे बनी हुई है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।
