


पकरा और नया टोला हत्याकांड से जुड़े आरोपित अब भी फरार, कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की
नवगछिया थाना पुलिस ने दो अलग-अलग हत्याकांडों के फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया। पहला मामला पकरा निवासी सुनील उर्फ गुड्डा का है, जो एक हत्या मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है। अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में उसके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। परिजनों को चेतावनी दी गई कि यदि आरोपित शीघ्र न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा मामला नयाटोला निवासी रविंद्र हत्याकांड से जुड़ा है। इस कांड में 20 अक्टूबर 2024 को अपराधियों ने रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपित विजेंद्र उर्फ जितेंद्र उर्फ अर्जुन लगातार फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके घर भी इश्तिहार चिपकाया और परिजनों को चेतावनी दी कि न्यायालय में हाजिर नहीं होने की स्थिति में घर की कुर्की की जाएगी।
नवगछिया पुलिस लगातार फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और कानून का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।