


नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में वर्ष 2023 में महर्षि मेंहीं आश्रम, शाहपुर से निकली जुलूस यात्रा के दौरान हुए मारपीट और साम्प्रदायिक तनाव के मामले में नामजद अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

मामला भवानीपुर थाना कांड संख्या 267/23 से जुड़ा हुआ है, जिसमें शाहपुर चौहद्दी निवासी डब्लू मंडल और नारायणपुर निवासी पंकज यादव अभियुक्त बनाए गए थे। भवानीपुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश और छापेमारी अभियान के कारण दोनों ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में वारंटियों, अपराधियों और शराब तस्करों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।