


नवगछिया बाजार के चर्चित विनय गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है।
विदित हो कि चार मई की रात करीब 09:22 बजे नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी। अगले दिन आक्रोशित व्यवसायियों ने नवगछिया बाजार को बंद कर अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की थी। उस समय पुलिस ने कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय मांगा था, लेकिन अब तक हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से आरोपित का चेहरा स्पष्ट रूप से पहचान में आ गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित स्थानीय युवक है और पहले भी हत्या के एक मामले में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है और अलग-अलग टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक लोकल अपराधी को सुपारी दी गई थी। हालांकि पुलिस ने अनुसंधान को प्रभावित न हो इसके लिए आरोपित का नाम उजागर करने से परहेज किया है।

इस मामले को लेकर नवगछिया पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। बाजार और व्यवसायिक समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए।
