


नवगछिया : बुधवार की सुबह झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार चार से पांच यात्री घायल हो गए।
घटना सुबह करीब सात बजे की है। ऑटो (नंबर BR 10 P 3043) में सवार लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों ने अपनी सुविधानुसार आसपास के क्लिनिक या स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराया। वहीं, ऑटो में सवार नारायणपुर प्रखंड के गनौल गांव निवासी 19 वर्षीय विनीत कुमार (पिता नंदन कुमार ठाकुर) गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।

संयोगवश, उसी समय बिहपुर की ओर जा रही एक एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की नजर घायल युवक पर पड़ी, तो वे तुरंत उसे उठाकर नवगछिया के सीएचसी लाए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक का एक हाथ टूट गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद टक्कर मारने वाला हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हाइवा की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
