


नवगछिया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। इस अवसर पर नया टोला, नवगछिया निवासी सीनियर मैनेजर श्रवण कुमार साह ने अपने पिताजी स्वर्गीय दिनेश साह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में सहयोग दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय दिनेश साह के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर की गई। भोजन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरी, सब्जी और बुनिया की व्यवस्था की गई थी, जिसे सैकड़ों जरूरतमंदों ने कतारबद्ध होकर आनंदपूर्वक ग्रहण किया।

इस सेवा कार्य में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य, रेलवे प्रशासन तथा स्वर्गीय दिनेश साह के शोकाकुल परिजन सक्रिय रूप से शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने इसे एक नेक पहल बताते हुए समाज के लोगों से इस प्रकार के सेवा कार्यों में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में समिति के सचिव संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, शशि शेखर कुमार, नीरज कुमार, नवीन साह, राकेश कुमार बजरंगी, मुकेश कुमार, समाजसेवी कुनाल गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि बिपीन मंडल, डॉ. पंकज साह, अशोक साह, राकेश कुमार साह, राहुल कुमार साह, सतीश जयसवाल, रेयांस कुमार सहित स्थानीय प्रशासन से एएसआई शंकर साह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
