

नवगछिया थाना क्षेत्र के हड़िया पट्टी स्थित बाजार में दिनांक 04 मई 2025 की रात लगभग 9:20 बजे किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक को एक नकाबपोश अपराधी ने गोली मारी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना कांड संख्या 145/25, दिनांक 05.05.2025 को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच और लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। जांच के क्रम में पुलिस ने पहले तीन अभियुक्तों—अनमोल पासवान, मोहम्मद कबीर आलम और मुकेश झा (नकाबपोश शूटर)—को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया था।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक का बड़ा भाई बिपिन गुप्ता, पिता- विश्वनाथ गुप्ता, निवासी- हड़िया पट्टी, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर को उड़ीसा से लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की।

बिपिन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसका अपने छोटे भाई विनय गुप्ता से पारिवारिक विवाद और व्यवसायिक मतभेद चल रहा था। इसी कारण उसने करीब तीन-चार महीने पहले उड़ीसा जाकर अपने स्टाफ मोहम्मद कबीर आलम के माध्यम से शूटर और अन्य अपराधियों से संपर्क कर कुल छह लाख रुपये की सुपारी में अपने भाई की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने बिपिन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच जारी है।
गिरफ्तारी का विवरण:
- बिपिन गुप्ता, पिता – विश्वनाथ गुप्ता, निवासी – हड़िया पट्टी, थाना – नवगछिया, जिला – भागलपुर।

