


भागलपुर में चल रही बैडमिंटन स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर पहुंचेंगे। इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री स्पर्धा के फाइनल मुकाबले के विजेताओं का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे।

इसी दौरान मुख्यमंत्री भागलपुर जिले में कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से बनी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। यह कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम के ठीक सामने प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव होगा, जहां वे अंबेडकर समग्र कार्यक्रम के तहत लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे जीविका दीदियों से संवाद कर उनकी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 210 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है, साथ ही खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के अंतर्गत भागलपुर को तीरंदाजी और बैडमिंटन स्पर्धाओं की मेजबानी मिली थी। 10 मई से चल रही बैडमिंटन स्पर्धा में देशभर के 18 राज्यों से 64 खिलाड़ी (32 पुरुष और 32 महिला) भाग ले रहे हैं। सोमवार को क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले पूरे हो रहे हैं, जबकि मंगलवार को फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी से खेल और विकास योजनाओं—दोनों को बल मिलने की उम्मीद है।
