


डीएम से मिले अभ्यर्थी, कहा – नियुक्ति नहीं मिली तो जारी रहेगा आंदोलन
भागलपुर में गुरुवार को होमगार्ड बहाली की 13 वर्षों से लंबित प्रक्रिया के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों ने ज़िला समाहरणालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों ने “नौकरी नहीं तो वोट नहीं”, “हमारा हक हमें दो” जैसे नारे लगाते हुए सरकार से जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्ष 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन मंगाए गए थे। शारीरिक परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन भी हो चुका है, लेकिन 13 साल बीत जाने के बावजूद अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने सरकार पर गंभीरता न दिखाने और बार-बार सिर्फ आश्वासन देकर समय टालने का आरोप लगाया।

अभ्यर्थियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यह केवल विरोध नहीं, बल्कि जनआंदोलन की शुरुआत है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आपात बैठक बुलाई और फिर प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि बहाली प्रक्रिया को लेकर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि इस देरी ने उनकी ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई उम्मीदवार अब ओवरएज हो चुके हैं और उनके पास रोजगार का कोई और विकल्प नहीं बचा है। उनमें ग़ुस्सा और हताशा साफ झलक रही थी।
