


कुल- 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट
नवगछिया । नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री व भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों एवं माफियों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता थाना टीम द्वारा महादेवपुर कारगिल दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही कुल- 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
