


नवगछिया : शुक्रवार को सोनपुर में आयोजित मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की इस वर्ष की पहली बैठक में यात्रियों की सुविधा और रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने की।
इस बैठक में नवगछिया, कटरिया और बनिकपुर हाल्ट की समस्याएं विशेष रूप से उठाई गईं। सदस्य त्रिपुरारी भारती ने इन स्टेशनों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने नवगछिया स्टेशन पर मुख्य द्वार के दक्षिणी छोर पर पार्क निर्माण, प्लेटफार्म नंबर दो पर वेटिंग हॉल तथा सुलभ शौचालय के निर्माण की आवश्यकता बताई।

इसके अलावा कटरिया स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई, जिससे स्थानीय यात्रियों को सीधा लाभ मिल सके। वहीं कटिहार से मुंगेर होते हुए देवघर तक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की भी मांग की गई, जिससे धार्मिक और व्यवसायिक यात्रा करने वालों को सुविधा हो।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में रेलवे सेवा को और बेहतर बनाने, स्टेशनों के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।