


भागलपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों की टीम के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम की स्थिति, भंडारण प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए, ताकि ईवीएम की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता में कोई चूक न हो।

डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इसकी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान अन्य वरीय अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण को चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
