


विभिन्न एक्टिविटी से बच्चों का होगा भरपूर मनोरंजन
नवगछिया के गौशाला रोड़ में स्थित बाल भारती विद्यालय में समर कैंप का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक डी. पी. सिंह के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया तथा सेवानिवृत्त एडीएम जयशंकर मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
समर कैंप में कुल 250 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। यह चार दिनों तक चलेगा और इसका समापन 25 मई 2025 को होगा। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल तथा विद्यालय के दोनों प्राचार्य नवनीत सिंह और कौशल किशोर जयसवाल ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। यह उन्हें नई चीजें सीखने, टीम भावना विकसित करने और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में मदद करता है।

विद्यालय के प्रशासक डी. पी. सिंह एवं संगीत शिक्षक निभाष मोदी ने जानकारी दी कि समर कैंप में बच्चों को खेलकूद, योग, नृत्य, संगीत, फायर फ्री कुकिंग, शूटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, आत्म सुरक्षा, फैशन शो, स्केटिंग और स्विमिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सदस्य पंकज कुमार टिंबरेवाल, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानिया, अनुराग पंसारी, वागीश झा, पूनम मावंडिया, किरण विश्वकर्मा, अंकिता रमण, पूजा झा, दीप शिखा, प्रियंका कुमारी, योग शिक्षक राजीव महाराज, आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक गुड्डू कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, निशिष एवं हरीश जयसवाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
समर कैंप के आयोजन से बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया और सभी ने पूरे जोश और उमंग से इसमें भाग लिया।
