


भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान स्थित योगा केंद्र में राजस्व कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि मार्च महीने में भी उन्होंने इन्हीं मांगों को लेकर धरना दिया था। उस समय शासन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि उनकी सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी कारण कर्मचारियों में नाराज़गी है।

धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में वेतन विसंगतियों को दूर करना, समय पर पदोन्नति देना, सेवा शर्तों में सुधार और कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।
राजस्व कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र स्वीकार नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और अधिक उग्र रूप देंगे।
