


नवगछिया : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शहीद संतोष कुमार के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद की पत्नी, बच्चों और अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने शहीद संतोष कुमार की बहादुरी को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “शहीद हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक शब्द तक संवेदना के नहीं बोले हैं। यहां तक कि एक ट्वीट करना भी उन्होंने ज़रूरी नहीं समझा। आखिर इसका क्या कारण है?”

पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि चीन की आक्रामकता और पाकिस्तान को मिलने वाला परोक्ष समर्थन देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि “हर दिन देश के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में हमारे आधा दर्जन से अधिक जवान शहीद हो रहे हैं। संतोष कुमार जैसे वीर जवानों की शहादत पर सरकार की चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि शहीदों के परिवारों के लिए विशेष पुनर्वास योजना बनाई जाए और उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह स्वयं शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेंगे और उनकी आवाज़ को संसद तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान गांव में भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से शहीद संतोष कुमार को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।
