


नवगछिया : मंगलवार की देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बभनगामा बजरंगी मंदिर के पीछे धार के पास से आरोपी को पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बभनगामा निवासी राजकुमार सिंह के रूप में की गई है।

इस संबंध में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा बताई जा रही है।
