


नवगछिया। बाल भारती विद्यालय, नवगछिया में इस वर्ष आयोजित समर कैंप ने बच्चों में नई ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता का संचार किया है। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसमें जीवन कौशल, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और रचनात्मकता का समावेश भी आवश्यक है।

प्राचार्य सिंह के अनुसार, समर कैंप में बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग और व्यक्तित्व विकास जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। इन सत्रों के माध्यम से बच्चे अपनी रुचियों को पहचानने और नई प्रतिभाओं को विकसित करने में सक्षम हो रहे हैं।
विद्यालय की प्रशिक्षित और समर्पित शिक्षकों की टीम बच्चों को पूरे उत्साह के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। साथ ही, अभिभावकों का सक्रिय सहयोग भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्राचार्य ने कहा कि यह समर कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक प्रयास है – बच्चों को आत्मविश्वास से भरने, उनकी सोच को नया आयाम देने और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने की दिशा में। बाल भारती विद्यालय आगे भी इस तरह के रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।
