


नवगछिया। इस्माईलपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर टोला स्थित रविता देवी पति कारेलाल मंडल के घर पर छापेमारी कर 315 बोर का एक देशी रायफल बरामद किया गया। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि मौके से रविता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है। वही मामले को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

