


नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सोमवार को आवारा कुत्तों ने आतंक मचा दिया। चकरामी, मनोहरपुर, रायपुर, नगरपारा, भवानीपुर और आशाटोल गांवों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया गया। सबसे गंभीर रूप से घायल चकरामी निवासी रूपेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है।


शनिवार को भी नारायणपुर निवासी मदीना खातून की बकरी को आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। बकरी का इलाज कराने वह पशु चिकित्सालय के बजाय सीएचसी नारायणपुर पहुंच गई थीं।
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर में किया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि डॉग बाइट्स के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन संबंधित दवाइयां अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हमले रोके जा सकें।