5
(1)

भागलपुर ज़िले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी में बफ्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल के खिलाफ आयोजित एक जनसभा में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन आज़ाद ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

लेकिन इस जनसभा के जवाब में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद ने AIMIM पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव शुरू से ही इस बिल के खिलाफ मुखर रहे हैं। AIMIM अगर यह समझती है कि वह सेकुलर वोटबैंक को लुभा सकती है, तो यह उनकी भूल है।”

चांद ने साफ किया कि “सेकुलर बोर्ड हमेशा इंडिया गठबंधन के साथ रहा है और RJD का मजबूत आधार रहा है। नाथनगर की जनता राजनीतिक समझ रखती है, और उन्हें बहकाया नहीं जा सकता।”

वहीं, RJD के ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद आज़म मन्नान ने बयान दिया कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, कुछ दल जानबूझकर माहौल को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिहार की सेकुलर ताकतें हमेशा राष्ट्रीय जनता दल के साथ रही हैं और आगे भी रहेंगी। AIMIM जैसी पार्टियों की राजनीति टिकाऊ नहीं है।”

इस बयानबाज़ी से साफ है कि आगामी चुनावों को लेकर नाथनगर समेत पूरे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: