


नवगछिया पुलिस द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग एप के माध्यम् से साइबर फ्रॉड के गिरोह का किया गया पर्दाफाश
कांड में प्रयोग किया गया कूटरचित दस्तावेज एवं अन्य सामान के साथ 02 अपराधकर्मी गिरफ्तार
09 एंड्राइड मोबाईल, 01 राउटर सेट, 18 एटीएम कार्ड, 14 सीम कार्ड, 01 कैंटीन कार्ड, 02 टैब, 07 विभिन्न बैंक का चेक बुक, 03 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड बरामद
नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की संध्या करीब 04 बजे गुप्त सूचना मिली की नवगछिया थानांतर्गत नयाटोला स्थित रौशन सिंह पिता स्व विवेका प्रसाद सिंह के मकान में संदिग्ध लोग रह रहे है तथा बाहरी लोगों का आना-जाना हो रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन व कार्रवाई हेतु नवगछिया थाना की टीम नया टोला स्थित रौशन सिंह के मकान में पहुँची तो देखा कि मकान के नीचला तल्ला के कमरा में कुछ लोगों के द्वारा टैब एवं मोबाईल से कुछ कार्य किया जा रहा है। जहां पुलिस बल को देखकर सभी व्यक्ति भागने लगे जिसमें से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति एवं कमरा की तलाशी के क्रम में कई एंड्राइड मोबाईल, टैब, राउटर सेट, विभिन्न बैंकों का चेक बुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, सीम कार्ड एवं कैंटिंग कार्ड बरामद किया गया तथा बरामद सामान के संबंध में पूछने पर बताये कि 8-10 दोस्त के सहयोग से ये लोग ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग एप रेडीबुक ब्लू पर गेंमिग का कार्य करते है, जिसका लाईसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 05/25, धारा- 61 (2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस एवं 66 (डी) / 66 (सी) आई टी एक्ट के अंतर्गत बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा ठाकुरबाड़ी टोला निवासी पप्पू कुमार पिता चमरू महतो और झाड़खंड गढ़वा जिला के मंझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी श्रीराम पासवान पिता संतोष पासवान व अन्य 07 नामजद अभियुक्त एवं अज्ञात के विरूद्ध फर्जी तरीके से कूटरचित एटीएम, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सिम कार्ड तैयार कर मोबाईल के द्वारा लोगों से ऑनलाइन पैसा की ठगी करने के आरोप में कांड दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही कमरे से पुलिस ने 09 एंड्राइड मोबाईल, 01 राउटर सेट, 18 एटीएम कार्ड, 14 सीम कार्ड, 01 कैंटीन कार्ड, 02 टैब, 07 विभिन्न बैंक का चेक बुक, 03 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड बरामद कर जप्त कर लिया गया। कांड में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा रेडीबुक ब्लू ऑनलाईन गेनिंग बेटिंग एप पर बरामद सामग्री का प्रयोग कर लोगों से ऑनलाइन पैसा ठगी किया जाता है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
