


नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी अनिल कुमार पांडे ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी जमीन पर मिट्टी भराने पर जोर जबर्दस्ती मिट्टी भराई का काम बंद कराने पर तिरासी निवकसी विरैन्द्र पांडे व संदीप पांडे दोनों के पिता स्व अवधेश पांडे व विरेन्द्र पांंडे के तीन व संदीप पांडे के एक पुत्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पडताल किया जा रहा है।

