0
(0)

बाल भारती विद्यालय में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने बच्चों ने लिया विभिन्न विधाओं में आनंद

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड नवगछिया में चल रहे समर कैंप का दूसरा दिन गुरुवार को बच्चों के लिए खास रहा। इस दिन की सबसे बड़ी आकर्षण रही रेन डांस की व्यवस्था, जो विद्यालय परिसर में बने स्थायी स्विमिंग पूल में कराई गई। इसके साथ ही अन्य गतिविधियों जैसे शूटिंग, क्राफ्ट और स्केटिंग ने बच्चों को भरपूर मनोरंजन और सीखने का अवसर दिया।

रेन डांस – बच्चों ने पानी की फुहारों में की मस्ती

गर्मी के मौसम में रेन डांस ने बच्चों को राहत और खुशी दोनों दी। विद्यालय द्वारा विशेष रूप से बनाए गए स्थायी स्विमिंग पूल में वाटर स्प्रिंकलर के जरिए कृत्रिम बारिश कराई गई। बच्चों ने संगीत की धुन पर नाचते हुए रेन डांस का खूब आनंद लिया। छात्र एवं छात्राओं सभी ने इस दौरान खुले मन से भाग लिया। बच्चों की हंसी और मस्ती से पूरा परिसर गूंज उठा। शिक्षक और स्टाफ भी इस आयोजन को देख मुस्कुरा उठे।

शूटिंग – सटीक निशाने के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि

शूटिंग सत्र में बच्चों को एयरगन से निशाना लगाने का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने पहले सुरक्षा नियमों को विस्तार से समझाया, फिर बच्चों को एक-एक कर अभ्यास कराया गया। बच्चों ने ध्यान केंद्रित करते हुए निशाना साधना सीखा, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिली।

क्राफ्ट – बच्चों की कल्पनाशक्ति को मिला नया आकार

क्राफ्ट सत्र में बच्चों ने अपने हाथों से शानदार कलाकृतियां बनाईं। वेस्ट मटेरियल से पेन स्टैंड, रंग-बिरंगे पेपर से ओरिगामी, और पुराने डिब्बों से सजावटी वस्तुएं तैयार की गईं। बच्चों की रचनात्मकता को देखकर शिक्षकगण बेहद प्रभावित हुए और कई बच्चों की बनाई वस्तुएं स्कूल की प्रदर्शनी के लिए चुनी गईं।

स्केटिंग – संतुलन और ऊर्जा का मिला अभ्यास

स्केटिंग की गतिविधि में बच्चों ने हेलमेट और गार्ड्स पहनकर ट्रैक पर अभ्यास किया। छोटे बच्चों को पकड़कर चलाना सिखाया गया, वहीं अनुभवी बच्चों ने फुर्ती और संतुलन का शानदार प्रदर्शन किया। इससे बच्चों में खेल भावना और शारीरिक नियंत्रण विकसित हुआ।

नृत्य प्रशिक्षक निभाष मोदी ने कहा –
“रेन डांस बच्चों के लिए नया अनुभव था। गर्मी में यह उनके लिए बेहद आनंददायक रहा। साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से हम बच्चों के भीतर छिपी संभावनाओं को बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं। हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में खास होता है।”

अभिभावकों की प्रतिक्रियाएं भी रहीं सकारात्मक।

बच्चों की हंसी और उत्साह इस बात का प्रमाण था कि वे समर कैंप को कितनी खुशी से जी रहे हैं। समर कैंप के आगामी दिनों में भी बच्चों को नई गतिविधियों से जोड़ने की योजना है।

वहीं दूसरे दिन के आयोजन में मौके पर बाल भारती के प्रशासक डीपी सिंह नें केम्प में सभी बच्चों को संबोधित किया एवं समर कैंप से होने वाले विशेष लाभ के बारे में बताया ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: