


भागलपुर: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भागलपुर को “सिल्क इंडस्ट्री हब” घोषित करने की मांग की है। इस मांग के सार्वजनिक होते ही भागलपुर के बुनकर समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
विशेष रूप से युवा बुनकरों में इस पहल को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि अब तक भागलपुरी सिल्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल सकी। यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाती है, तो इससे न सिर्फ सिल्क व्यवसाय को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि हजारों बुनकरों के जीवन में भी बदलाव आएगा।

स्थानीय बुनकरों का मानना है कि यह मांग अगर ज़मीनी हकीकत में बदली, तो भागलपुरी सिल्क अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल कर सकेगा। साथ ही इससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और युवा वर्ग को हुनर के साथ आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
बुनकरों ने चिराग पासवान के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही भागलपुर को सिल्क इंडस्ट्री हब बनाने की दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी।
