


नारायणपुर । पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुशहा गांव में छापेमारी कर सत्तन साह के पुत्र प्रेमजीत साह के घर से 3.75 एमएल की तीस बोतल विदेशी शराब बरामद की है।
मामले में एसआई जंगलेश्वर कुमार के बयान पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। शराब बरामदगी को लेकर गांव में चर्चा तेज है, वहीं पुलिस ने यह संकेत दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
