


नवगछिया। बिहपुर रेल सुरक्षा बल (RPF) के नए इंस्पेक्टर दीपक कुमार का क्षेत्रीय विधायक ई० शैलेंद्र ने भव्य स्वागत करते हुए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा का हाल ही में स्थानांतरण हो गया है, जिसके बाद दीपक कुमार ने 3 अप्रैल को बिहपुर में अपना योगदान दिया।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने योगदान के बाद क्षेत्रीय विधायक से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर विधायक शैलेंद्र ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के विकास व अन्य सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें अपने कार्यकाल में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें दिनेश यादव, प्रो. गौतम, लक्ष्मण चौधरी, रूपेश रूप, अजय उर्फ माटो, सदानंद, सिंटू, लालमोहन, अजीत चौधरी, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, राहुल कुमार साह और चंद्रकांत चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थे।
