Category Archives: अपराध

महंगी कार के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के जीरोमाइल और तिलकामांझी पुलिस ने नाकाबंदी कर एक लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली स्कोडा कार को जप्त किया है ।कार पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार लोगों में मधेपुरा जिला के चौसा निवासी सौरभ कुमार यादव और मुरलीगंज निवासी सौरभ कुमार शामिल है । जीरोमाइल थाना अध्यक्ष एसआई कौशल भारती ने बताया कि तस्कर शराब को झारखंड से लेकर मधेपुरा जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल चौक से ठीक पहले नाकाबंदी की गई इसमें डी एल 8 सीएक्स 1771 रजिस्ट्रेशन वाली सिल्वर रंग की स्कोडा कार में 118 बोतल शराब मिली। कार पर शराब […]

शराब तस्करी मामले में एक युवक को सुनाई गई 5 साल की सश्रम कारावास और एक लाख रुपए आर्थिक दंड की सजा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी अंतर्गत 19 दिसंबर 2021 को शराब तस्करी मामले में एक युवक को 5 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई एवं आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रूपये का जुर्माना भी किया गया नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा भी सुनाई गई ।बताते चलें कि तिलकामांझी थाना अंतर्गत दीवागस्ती में मनाली चौंक के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। शंका होने पर जब पुलिस उसके पास गई तब तक दो व्यक्ति फरार हो गए और एक बिहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक रोहित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताते चलें कि उस रोहित कुमार को पकड़ने के बाद उसके पास से भारी मात्रा में करीब एक सौ […]

विवाद में भागलपुर के तिलकामांझी मे चला लहसुनियां बम, दुकान में घुसकर मारपीट व लूटपाट // GS NEWS

DESK 04 B0

घायल युवक हैदराबाद में करता है सिक्योरिटी एजेंसी में काम निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक कॉमप्लेक्स में दो दर्जन शरारती तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया। घटना में एक दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट की गई ,साथ ही ऑटो पार्ट्स दुकानदार का मोबाइल भी ले उड़े। इलाके में दहशत फैलाने के लिए कॉन्प्लेक्स में उपद्रवियों ने लहसुनिया बम भी छोड़ दिया। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र से महज 50 गज की दूरी पर घटी ।घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष फौरन मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए। इधर पुलिस ने पीड़ित को किसी तरह बचाया और उसे लेकर थाना पहुंची जहां पीड़ित युवक ने […]

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिली एक युवक की लाश, मृतक की पत्नी ने लगाया ननद और उसके बेटे पर हत्या का आरोप ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के लालमठिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक की संदिग्घ अवस्था मे बॉडी मिली है। लोगों की माने तो उनका कहना है रेलवे पटरी क्रॉस करने के क्रम में इसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, लेकिन मृतक की पत्नी का कहना है मेरे जायदाद पर मेरे मेरी ननद एवं उसके बेटे की नजर थी। जमीन जायदाद के चलते मेरी ननद सुनीता ऊर्फ पिंकू ने अपने भाई को मरवा डाला, 1 दिन पहले मेरी ननद रजिस्ट्री कराना चाहती थी उससे पहले भी जमीनी विवाद को लेकर कुछ झड़प हुआ था, मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि मेरी ननद के बेटे अमित ने इन्हें तीन – चार बार कॉल किया […]

Noimg

ख़रीक के विश्वकर्मा चौक पर हथियार के बल पर एक बाइक और दो मोबाइल की लूट|| GS NEWS

DESK 04 B0

ख़रीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित विश्वकर्मा चौक से पूरब की दिशा ओर करीब सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की देर रात हथियार के बल पर एक बाइक और दो मोबाइल छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित बाइक चालक थाना क्षेत्र के ही नया टोला तेलघी निवासी विनीत कुमार रजक ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि शुक्रवार की देर रात मैं अपने दोस्त अंकज कुमार के साथ खरीक बाजार से शादी समारोह में भोज खाकर घर लौट रहा था। जिसके दौरान विश्वकर्मा चौक के समीप पूर्व से घात एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी ने मुझे हथियार के बल पर रोक लिया एवं रूकते ही हथियार के […]

बलाहा में दो पक्षों में मारपीट, जख्मी  // GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव में शनिवार की रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.मारपीट के दौरान उपसरपंच विधानंन्द सिंह के पुत्र आशीष कुमार व पुर्व मुखिया तनीशी सिंह के देवर अमित कुमार समेत अन्य लोग का जख्मी होना बताया जा रहा है.ग्रामीणों के प्रयास से मामले को शांत कराया गया एक पक्ष जख्मी का इलाज मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में कराया गया तो दुसरे पक्ष का जख्मी का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया जा रहा है. मारपीट की घटना बीते पंचायत चुनाव का रंजिश में चौक चौराहे पर कॉमेंट को लेकर बताया जा रहा है.मारपीट की घटना को लेकर दोनो पक्ष ने भवानीपुर पुलिस को […]