Category Archives: अपराध

कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली पट्टी में छापेमारी के दौरान 13 बोरा विदेशी शराब हुआ बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली पट्टी में छापेमारी के दौरान 13 बोरा विदेशी शराब बरामद किया गया या छापेमारी लोन ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई वहीं डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान मछली पट्टी के गोदाम से 13 बोरा विदेशी शराब बरामद की गई है इसमें कई ब्रांड ओके शराब होने की संभावना है हाला की छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ी शराब की खेत का पकड़ा ना यह थाना प्रभारी के कार्यशैली पर थाना प्रभारी के कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़ा करने वाली बात कही जा सकती है कोतवाली थाना क्षेत्र में लगभग 1 महीने के […]

खेत पटवन को लेकर मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल भागलपुर किया रेफर||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में इंद्रदेव यादव के पुत्र धमेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित ने बताया कि खेत में पटवन के विवाद को लेकर गौतम कुमार, सागर कुमार ने मारपीट किया। वहीं एक अन्य मामले में बच्चे के विवाद में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला डेजी देवी हैं। पीड़ित महिला ने गुड्डु यादव पर मारपीट व गाली गलौज देने का आरोप लगाया हैं। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहां से महिला को भागलपुर अस्पताल रेफर कर […]

एक साल से युवक कर रहा था छेड़खानी,फिर ग्रामीणों नें दी ऐसी सज़ा …

Barun Kumar Babul0

रिपोर्ट- निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की एक महिला के साथ साल भर से छेड़खानी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी कलाई पर महिला से राखी बंधवायी. इसके बाद लड़के ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और ताउम्र महिला को बहन के रूप में देखने की बात कही. पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि बार-बार महिला छेड़खानी की शिकायत कर रही थी. जब उसे ग्रामीणों ने छेड़खानी करते पकड़ा तो निर्णय लिया गया कि अगर युवक महिला को बहन मान ले और आगे से ऐसी हरकत नहीं करने का वादा करे तो इसे माफी दी जा सकती है. युवक ने ग्रामीणों की बात […]

नशे में धुत्त शराबी नें मोटरसाइकिल से मारा जोरदार टक्कर,जीविका दीदी की ले ली जान //GS NEWS

Barun Kumar Babul0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर,जगदीशपुर के जोगीवीर क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, मोटरसाइकिल से नशे में धुत शराबी एक महिला जीविका दीदी को जोरदार टक्कर मार दिया है,घटनास्थल पर ही उस महिला की मौत हो गई,ग्रामीण द्वारा बताया जा रहा है की नशे में धुत शराबी बाइक पर सवार होते हुए वहां से काफ़ी तेज रफ्तार से गुजर रहा था उसी वक्त जीविका दीदी शौच करने के लिए रोड क्रॉसिंग करते हुए रोड के दूसरी ओर जा रही थी, उसी वक्त बाइकसवार ने नशे में रहने के चलते अपना आपा खोया और उस महिला को जोरदार टक्कर मारी, शोर-शराबा होने के चलते ग्रामीणों ने उस बाइक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, बाइक चालक की […]

सरकार के फोर लाइन योजना के तहत 40 – 45 परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किया रोष प्रदर्शन|| GS NEWS

DESK 04 B0

ग्रामीणों ने कहा आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं भागलपुर… गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना अंतर्गत जगतपुर, कोहड़ा आदि गांव में 40 से 45 परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चलें की सरकार की ओर से फोर लाइन योजना के तहत करीब 40 से 45 परिवार का जमीन बिहार सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है , जिससे लोग काफी परेशान हैं,लोगों का कहना है यही जमीन हमलोगों का मात्र एक सहारा है, जिससे फसल उपजाकर गुजर बसर करता हूं, सरकार हम लोग को बदलें में वह रेट भी नहीं दे रही है, मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा की वेलुवेशन जो है कम से कम […]