Category Archives: उपलब्धि

Noimg

ट्रिपल आईटी भागलपुर अब और बनेंगे प्रभावशाली || GS NEWS

AMBA0

ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ किया एमओयू साइन भागलपुर: ट्रिपल आईटी भागलपुर ने अपने छात्रों को अत्यधिक प्रतिभाशाली और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जापान की प्रतिष्ठित कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी भागलपुर के कुल सचिव डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस समझौते से छात्रों को जापान की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करेंगे। डॉ. गौरव कुमार ने यह भी बताया कि जापानी टेक्नोलॉजी सीखने के बाद छात्रों के वेतन पैकेज में भी वृद्धि होने की संभावना है। जापानी कंपनी […]

Noimg

डीएम को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: विज्ञान भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली में जिलाधिकारी भागलपुर, डॉ. नवल किशोर चौधरी को राष्ट्रीय आयोग बाल अधिकार संरक्षण, भारत सरकार द्वारा बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया। माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के हाथों से स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।यह पुरस्कार “प्रिवेंशन ऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूज – एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के लिए बनाए गए ज्वाइंट एक्शन प्लान को भागलपुर जिले में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिया गया। इस सम्मान को ड्रग्स दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। AMBA

Noimg

नगर परिषद करेगा शिशु अस्पताल नवगछिया के लिए पहुंच पथ का निर्माण || GS NEWS

AMBA0

नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने शिशु अस्पताल और सड़क का लिया जायजा नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों का आधुनिक शिशु अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल तक जाने के लिए सुगम रास्ते और सड़क के अभाव में शुभारंभ में हो रही देरी की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह भावी गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने डीएस डॉ० वरूण कुमार एवं प्रबंधक रमण कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर शिशु अस्पताल और पहुंच पथ का जायजा लिया। मौके पर ही नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी से अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार से शिशु अस्पताल तक पीसी सड़क निर्माण, शिशु अस्पताल के प्रांगण में पेभर ब्लॉक का कार्य, मुख्य द्वार से डॉक्टर के क्वार्टर तक सड़क […]

Noimg

अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी समिति द्वारा प्रदर्शनी मेले का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की भागलपुर शाखा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन मंगल उत्सव, श्याम कुंज, द्वारकापुरी कॉलोनी में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में दो बिहारी लाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे उपस्थित थे। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य सुमना और एकता सागर ने महापौर डॉ. वसुंधरा लाल को मंजूषा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा की अध्यक्ष नीतू सालारपुरिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थीं। समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें कला संस्कृति के क्षेत्र […]

Noimg

खादी मेला का हुआ आगाज, जिला अधिकारी सहित कई अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: रेशम भवन में 10 दिनों तक चलने वाले खादी मेला सह उद्यमी बाजार का उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और उद्योग विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर डीएम और अधिकारियों ने रेशम भवन परिसर में मौजूद विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया, जहां खाद्य निर्मित वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, बुनकर, मंजूषा कला और महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी की गई थी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ इन उत्पादों के निर्माण प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली और छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बाजार उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार के अलग-अलग जिलों से कड़ी से जुड़े लोग और विभिन्न […]

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के ई किसान भवन में खरीफ महाअभियान का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: पीरपैंती प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान का आयोजन ई किसान भवन में किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय से आए वैज्ञानिकों ने सस्य, पौधा संरक्षण एवं आधुनिक फसलों के विस्तारपूर्वक रखरखाव की जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, भाजपा सहकारिता जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता शत्रुघ्न मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रफुल्ल, गोपाल कृष्ण सिंह, रंजीत सरपंच ज्योति देवी, मुखिया प्रतिनिधि महादेव मंडल, कुंदन कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और प्रतिनिधियों ने वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाया और खरीफ फसल की बेहतरी […]

Noimg

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के तहत भागलपुर के रेशम भवन में कई लाभार्थी को ऋण दिया गया || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के रेशम भवन के प्रांगण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए  ऋण वितरण किया गया। रेशम भवन में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कई लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि आज का दिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लाभार्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस योजना के तहत आज कई लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया है और आगे भी इस तरह का ऋण वितरण जारी रहेगा। AMBA

Noimg

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 80 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 80 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन आज अस्पताल अधीक्षक और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित कई वरीय चिकित्सकों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस उद्घाटन से मायागंज के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का दबाव कम होगा, जिससे मेडिसिन से संबंधित मरीजों को अब इमरजेंसी से ट्रांसफर कर मेडिसिन विभाग में भेजा जाएगा। इससे इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी। इस नए वार्ड में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं और चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि अब यहां आए मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के जरिए जल्द होगा और मरीजों को विभिन्न प्रकार के जांच के लिए बाहर नहीं जाना […]

Noimg

भागलपुर जिलाधिकारी ने किया विभिन्न विभागों की समीक्षा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर :  जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आईसीडीएस, आरटीपीएस, कृषि विभाग एवं आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) के तहत पाया गया कि सन्हौला, कहलगांव, गोराडीह, खरीक एवं नारायणपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की उपलब्धि 80% से नीचे रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं से कारण पूछा जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 410 स्थल चिन्हित हैं, लेकिन सभी के लिए अभी तक एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को समन्वय स्थापित कर 10 दिन के भीतर एनओसी प्राप्त करने का निर्देश […]