July 18, 2021
ढोलबज्जा : छात्र जदयू ने बैठक कर, छात्रों को एडमिशन व क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी ||GS NEWS
DESK 04ढोलबज्जा: गोपालपुर के एक निजी कोचिंग सेंटर लत्तीपाकर में, शनिवार को छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर, जिलाध्यक्ष ने छात्रों को इंटरमीडिएट तथा ऑनर्स में एडमिशन व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ हीं छात्र हित के कई मुद्दे पर भी चर्चाएं की गई. वहीं जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने बताया कि- 20 जुलाई को छात्र जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता तथा पुलिस जिला नवगछिया के सभी प्रखंड के अध्यक्षों की सूची जारी किया जाएगा. मौके पर अमल सिंह, मुकेश सिंह, शैलेश कुमार, गोपाल, अंकुश व सुमन के साथ अन्य नए कार्यकर्ताओं उपस्थित थे. DESK 04