Category Archives: गोपालपुर

सुरक्षा की कडी व्यवस्था के बीच गोपालपुर में पंचायत शिक्षकों का काउंसिलिंग संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

सुरक्षा की कडी व्यवस्था के बीच सोमवार को इंटरस्तरीय कन्या विद्यालय सैदपुर में पंचायत शिक्षकों का काउंसिलिंग संपन्न हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि मकंदपुर पंचायत में एक, सैदपुर पंचायत में तीन ,गोपालपुर डिमाहा पंचायत में एक, डुमरिया चपरघट पंचायत में दो, तिनटंगा करारी पंचायत में एक पद हेतु शिक्षकों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट भी किया जा रहा था।मौके पर दंडाधिकारी रतन कुमार चटर्जी, दारोगा विरेन्द्र कुमार, मुखिया गिरिधारी पासवान, रंजीता देवी, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पंचायत सचिव राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र मंडल व मोती राम सहित बीआरपी भवेश कुमार सहित बीआरसी से जुडे शिक्षकों की मौजूदगी देखी गई। DESK 04

गोपालपुर : गुप्त सूचना के आधार पर दो मोटरसाइकिल के साथ दो मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास भागलपुर के दो मोटरसाइकिल लेकर चार लोग, मोटरसाइकिल बिक्री हेतु आया हुआ था । चोर एक हीरो स्प्लेंडर प्रो सिल्वर कलर का दूसरा पल्सर 180 सीसी की गाड़ी बेचने को लेकर के ग्राहक ढूंढ रहा था लेकिन इस मोटरसाइकिल चोरी की बेचने के मामले की जानकारी गोपालपुर पुलिस को हुई । गोपालपुर पुलिस ने सादे लिबास में मालपुर पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिल पर चारों चोरों को पकड़ा लेकिन दो चोर भागने में कामयाब रहा। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि चारों चोर की पूरी जानकारी पुलिस के पास आ गया है। ऐसे दो चोर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसमें उनके द्वारा बताया गया […]

नवगछिया : गोपालपुर विधायक ने आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया है. उक्त जानकारी देते हुए जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड में. श्यामदेव चौधरी के घर से आर सी डी रोड नंबर-14 तक, साजिद मिंया के घर से लिंक रोड पोखड़िया तक और आर सी डी रोड नंबर-14 सैदपुर मोड़ से बुद्धूचक रिंगबांध तक सड़क का शिलान्यास किया गया. रंगरा प्रखंड में एन एच-31 रंगरा ओपी से लालमुनी मंडल के घर तक और रामप्रकाश साह के घर से बजरंग बली स्थान तक सड़क का शिलान्यास किया गया. वहीं […]

गोपालपुर : भाभी से प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहे युवक की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगा कर थाना में दिया आवेदन, पत्नी सहित ससुराल के लोग हुए फरार, पुलिस जाँच में जुटी ||GS NEWS

DESK 040

अपनी भाभी से प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहे युवक की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए युवक की माँ ने गोपालपुर थाना में अपनी बहु सहित अन्य सगे संबंधियों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। किया है मामला-कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के भैंस दियारा निवासी मुन्ना कुमार सोनी की शादी गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी उमेश साह की पुत्री वीणा कुमारी से वर्ष 2020 के मार्च महीने में हुई थी। परन्तु शादी के एक वर्ष बाद ही वीणा कुमारी ने अपने सगे देवर से प्रेम विवाह कर लिया। इस विवाह को वीणा के ससुराल पक्ष ने स्वीकार नहीं किया। जिसको लेकर के आए दिन विवाद होते रहता था। […]

नवगछिया : युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में 30 जूलाई को दिन के 11 बजे आयोजित होने वाले युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट के अनुसार वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के उत्थान और युवाओं के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना है. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. नवगछिया संगठन के सैकड़ों युवा जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी , राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर सम्मेलन को लाईव देखा […]

गोपालपुर बाढ पूर्व अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक संपन्न,बाढ़ पूर्व तैयारी पर हुई विशेष चर्चा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : सोमवार की दोपहर को गोपालपुर प्रखंड के सभागार में अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे लोगों के साथ किया गया। इस मौके पर संभावित बाढ में बाढ राहत व बचाव के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक लोगों से मंतव्य लिया गया। अंचलाधिकारी ने बाढ़ राहत को लेकर के किए गए तैयारी पर विशेष तौर पर जनप्रतिनिधि को जानकारी दिया कि गोताखोर से लेकर के सुखा राशन एवं सामूहिक किचन तक बनाने की तैयारी किया गया है। इस बैठक में बीडीओ वीणा चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य क्रमश: सुशील गुप्ता, योगेन्द्र पासवान, संजय साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, मुखिया […]

गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर, विभिन्न स्परों व तटबंध कुछ हिस्सों में भारी दवाब ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार को लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर 30.09 मीटर है. जबकि लाल निशान 30.60 मीटर है. हालाँकि जलस्तर में घटने व बढने का सिलसिला जारी है. विभिन्न स्परों व तटबंध पर वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त भाग को बालू भरी बोरियों से सील किया गया है. परन्तु स्पर संख्या पाँच से लेकर कैंप कार्यालय तक पानी का दवाब काफी बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार शांत गंगा नदी के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि होने पर भारी तबाही मचा सकती है. स्पर संख्या छह से लेकर छह एन तक गंगा नदी तटबंध से सट कर बह रही है. जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों […]