Category Archives: गोपालपुर

मंच पर झूमें गोपालपुर विधायक वीडियो हुआ वायरल : मोन मगन भक्ति में ऐसन सारा बंधन तोड़ के||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का इस बार भक्ति गीत पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि नवगछिया में ही शिवरात्रि के अवसर पर एक जागरण के प्रोग्राम में विधायक ने नृत्य किया था. स्टेज पर उनके साथ कुछ महिला कलाकार भी नृत्य कर रहीं हैं. गाने का बोल कुछ इस तरह है “मोन मगन भक्ति में ऐसन सारा बंधन तोड़ के, आज नैकी बहुरिया नाचे ललकी चुनरिया ओढ़ के”. विधायक के विरिधियों ने इस नृत्य पर सोशल मिडिया में जम कर चुटकी ली है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जागरण का आयोजन था, भक्ति […]

गोपालपुर : जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – काफी जद्दोजहद के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया. जिससे इस्माइलपुर प्रखंडवासियों सहित गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर दौडी थी कि अब बाढ से निजात मिल जायेगा. परन्तु विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया तटबंध निर्माण किया जा रहा है. मिट्टी के बदले बालू से तटबंध का निर्माण धडल्ले से किया जा रहा. बालू से तटबंध निर्माण करवाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार से किया. उन्होंने कार्यापालक अभियंता को ततकाल बालू को हटा कर नये सिरे से मानक के अनुसार तटबंध निर्माण करने का निर्देश दिया. कटाव निरोधी कार्य की निगरानी व गुणवत्ता की जाँच करने […]

गोपालपुर : स्पर संख्या पाँच एन वन पर करवाया जा रहा बोल्डर क्रेटिंग कार्य धँसा,मचा हडकंप ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों के तहत स्पर संख्या पाँच एन वन पर करवाया जा रहा बोल्डर क्रेटिंग कार्य धँसा जाने के कारण अफरा -तफरी मच गई. मौके पर कार्य करवा रहे कनीय अभियंताओं ने इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं को देकर फिलहाल वहाँ कार्य करवाना स्थगित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज पर दस मीटर में एनसी का बेस बना कर नौ मीटर में बोल्डर क्रेटिंग कार्य किया गया. परन्तु बोल्डर क्रेटिंग होते ही करवाया गया कार्य धँसने लगा. मौके पर मौजूद कनीय अभियंताओं ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अभियंताओं को […]

नवगछिया : एक बार फिर गोपालपुर विधायक का नृत्य करते हुए वीडियो वायरल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – एक बार फिर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का नृत्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के अवसर पर नवगछिया में हुए आयोजन में विधायक ने भी शिरकत की थी. शिवरात्रि पर ही आयोजित कार्यक्रम में एक जगह पर ढोल नगाड़े की आवाज पर गोपाल मंडल का ठुमका लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो ताजा है या फिर पुराना है इसकी सच्चाई अब तक सामने नहीं आ पाई है. वीडियो की बाबत श्री मंडल का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन एक कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया. DESK 04

जिला परिषद सदस्य गोपालपुर निभा भारती ने महाशिवरात्रि पर महादेव से की क्षेत्र की जनता हेतु कामना

Barun Kumar Babul0

महाशिवरात्रि पर गोपालपुर प्रखण्ड क्षेत्र की जनता हेतु निवर्तमान जिला परिषद सदस्य निभा भारती ने देवो के देव महादेव से क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति की कामना की हैं । मौके पर उन्होनें पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दिया हैं । मौके पर समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार भारती ने बताया की वर्ष 2020 पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए काफ़ी संकटकालीन बीता हैं । कोरोना काल में जिस तरह क्षेत्र के लोगों ने साहस और हिम्मत से समय बिताया हैं वो काफ़ी सराहनीय रहा । पूरे गोपालपुर प्रखण्ड के लोगों के सुख शान्ति और समृद्धि हेतु भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से कामना करतें हैं । For News and Advertisement 9709894194,7004826539 […]

गोपालपुर जिलापार्षद क्षेत्र की जनता को रूपम प्रिया राज ने महाशिवरात्रि पर दी शुभकामना

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड सह गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र की जनता को देवों के देव महादेव एवं माता पार्वती के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि पर गोपालपुर जिला पार्षद के भावी उम्मीदवार रूपम प्रिया राज ने शुभकामनाएं दी है । मौके पर उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते सरकारी नियम गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए भक्तजन पूजा आराधना करें व शिव बरात में शामिल हो । भगवान भोलेनाथ देवों के देव महादेव कहे जाते हैं इनके पूजा अर्चना में पूरी लगन और निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करें । वहीं मौके पर उन्होंने गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र की जनता के लिए भगवान भोलेनाथ से सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल व उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की है । For News and Advertisement […]