Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर : सरकारी विद्यालयों में नामांकन का विशेष अभियान प्रवेशोत्सव चलाने को लेकर बीआरसी में बैठक ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 09 के नामांकन हेतु विशेष अभियान प्रवेशोत्सव चलाने हेतु बीआरसी गोपालपुर में बीईओ विजय कुमार झा के नेतृत्व में बीआरपी, जीविका, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका, सभी सीआरसीसी व सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबी अवधि से बंद रहने के कारण शैक्षिक सत्र 2020-21 की सभी कक्षाओं में पूर्ववर्त्ती कक्षा की शैक्षिक सामग्री को छोटा कर तीन महीने का कैचअप कोर्स अप्रैल के प्रथम सप्ताह से चलाने के बाद ही नई कक्षा की पढाई करने का निर्देश दिया गया. पूर्व में नामांकित छात्रों के साथ -साथ सभी अनामांकित एवं छीजित बच्चों के नामांकन हेतु 8 मार्च से 20 मार्च […]

गोपालपुर : नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी मुंबई के उप निदेशक ने अपने सहयोगियों के साथ गंगा नदी के तटीय इलाकों का लिया जायजा||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी मुंबई की उप निदेशक नीता शाह ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार की सुबह को नवगछिया अनुमंडल के गंगा व कोसी के तटीय इलाकों का जायजा लिया. उप निदेशक ने इस दौरान गंगा व कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हुए ग्रामीणों, जलीय जीवों व पक्षियों के बारे में जानकारी ली. मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधिये से उन्होंने इलाके की भौगोलिक जानकारी कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास व रोजगार की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अगले पाँच वर्षों में भागलपुर को केन्द्र बनाकर मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी देशी व विदेशी पक्षियों को रिंगिग करेगी. जगतपुर व गंगा प्रसाद धार सहित अन्य इलाकों में रिंग लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया […]

गोपालपुर : शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बीईओ ने किया इंटरस्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय का औंचक निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि गोपालपुर – जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बुधवार को इंटरस्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय नवगछिया का औंचक निरीक्षण किया. औंचक निरीक्षण से विद्यालय की व्यवस्था की कलई खुल गई. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में 21 शिक्षक -शिक्षिकायें पदस्थापित हैं. परन्तु बुधवार को औंचक निरीक्षण के दौरान मात्र प्रधानाध्यापकों सहित तीन ही शिक्षक उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अभिभावकों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस विद्यालय के अधिकांश शिक्षक आते विलंब से हैं और जाते समय से पहले हैं. अतएव गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा को औंचक निरीक्षण दस बजे दिन में करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि […]

गोपालपुर : माघी पूर्णिमा के दिन दर्शनिया घाट में डूबे हरिओम का शव क्षत विक्षत हालत में खेरिया घाट में मिला ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – तिनटंगा करारी निवासी श्रवण यादव के पुत्र हरिओम यादव का शव कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया घाट पर बुधवार की सुबह को क्षत -विक्षत हालत में मिला. परिजनों द्वारा गले में पहने लॉकेट व पैंट से पहचान की गई. बताते चलें कि माघी पूर्णिमा के दिन 12 शीट दियारा से तैर कर नदी पार करने के दौरान हरिओम डूब गया था. एसडीआरएफ की टीम द्वारा भी शव को खोजने का प्रयास सफल नहीं हो पाया था. परिजनों की सूचना पर गोपालपुर पुलिस खेरिया घाट पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परन्तु शव के क्षत विक्षत होने के कारण शव का पोस्टमार्टम मायागंज में कराने की बात कही जा रही है.पूर्व […]

गोपालपुर : समय पर विद्यालय नहीं आने पर शिक्षकों से डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकरा के शिक्षक -शिक्षिकाओं क्रमशः रविकांत रंजन जिला परिषद् माध्यमिक शिक्षक, पंकज कुमार दास, जिला परिषद् माध्यमिक शिक्षक,श्रीमती अमृता कुमारी व श्रीमती वीणा कुमारी को नवम वर्ग की परीक्षा के दौरान समय पर विद्यालय नहीं आने के कारण स्पष्टीकरण प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से देने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि समय पर विद्यालय में शिक्षकों के नहीं आने के कारण नवम वर्ग का परीक्षा सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा था. इस मामले का वीडियो ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया था. DESK 04