February 16, 2021
गोपालपुर :सैदपुर पैक्स से अभय कुमार हुए निर्वाचित || GS NEWS
DESK 04 Bगोपालपुर – सैदपुर पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. सोमवार को दिन में मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. देर शाम मतगणना हुई. कुल 777 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार 571 वोट मिले. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 191 वोट मिले. मतदान व मतगणना को लेकर दिन भर गहमागहमी बनी रही. उल्लेखनीय है को सदस्य पद का चयन निर्विरोध हो गया है . सदस्य पद के लिए विभा देवी, रतन मण्डल, रितेश कुमार, नंदिनी देवी, अविनाश कुमार, निगम झा, महेंद्र हरिजन का चयन निर्विरोध हो चुका है. विजयी प्रत्याशी को देर रात प्रमाणपत्र दिया गया. समर्थक सहजानंद कुमर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कुवार, गौरी कुंवर, रविरंजन कुमार, जयनंदन कूमर, विजेंद्र कुमार, प्रभाष […]