Category Archives: गोपालपुर

153 गोपालपुर विधानसभा : राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी ने डिमहा पंचायत क्षेत्र के घर घर जाकर किया जनसंपर्क || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों दा ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के डिमहा पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को 15 वर्षों में पीछे ले जाने का काम किया है. जनता की चिंता छोड़ कर उन्होंने हमेशा कुर्सी की चिंता की है. संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बाढ़ और कटाव की समस्या का निदान, बांध व उसके ऊपर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा . मौके पर संजीव कुमार सिंह के साथ मनु गांधी झा, रंजीत सिंह, राजा जी, ओम कुमार सिंह, गोविंद शांडिल्य, डॉक्टर आयुष कुमार, सौरभ कुमार आदि अन्य भी थे.   […]

नवगछिया: ढोलबज्जा बनेगा प्रखंड और नवगछिया पूर्ण जिला – सुरेश भगत

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी सुरेश भगत में कोसी पार कदवा ढोलबज्जा आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं को कहा कि जनता ने अगर अवसर दिया तो ढोलबज्जा को प्रखंड और नवगछिया को पूर्ण जिला बनाऊंगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज सत्ताधारी दल के लोग कह रहे हैं कि वे नवगछिया को जिला बनायेंगे. 15 वर्षों में वे नवगछिया को जिला नहीं बना सके. उनका यह वादा चुनावी पैंतरा है जिसके सहारे वे अपनी नैया को पार लगाना चाहते हैं. सुरेश भगत ने मतदाताओं से कहा कि अच्छी तरह से सोच विचार करते हैं और एक बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करें. यह चुनाव नवगछिया की दशा दिशा को तय करने वाला […]

नवगछिया के सैदपुर की माता के दरबार में होती है सभी की मनोकामना पूर्ण, खोइछा चढा कर करती हैं भक्ति का इजहार GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में स्थित शक्ति की देवी माँ दुर्गा मंदिर की ख्याति राज्य के बाहर फैलनी लगी है. कहा जाता है कि यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं. माता उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करती है. पचास -साठ वर्ष गोपालपुर के ततकालीन थानाध्यक्ष आनंदी सिंह की पहल पर सैदपुर के प्रबुद्घ नागरिकों द्वारा फूस का अस्थायी मंदिर बना कर मूर्त्ति स्थापित कर माता की पूजा -अर्चना प्रारंभ किया गया. बाद में सैदपुर के ठीठर गोसाईं ने अपनी जमीन मंदिर निर्माण हेतु दिया. ग्रामीणों के सहयोग से फूस के मंदिर के बदले पक्का का मंदिर बनाया गया. पिछले तीन-चार वर्षों से वर्त्तमान पूजा कमिटी के अध्यक्ष महेशानंद कुँवर के नेतृत्त्व में पाँच करोड […]

नवगछिया : एक देशी पिस्तौल व 25 गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार

B BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 25 चक्र गोली एवं एक देसी पिस्तौल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीपुर गांव में अपराधी हथियार व गोली लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गतिविधि कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सपना जी मेक्रम के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर पुलिस ने श्रीपुर गांव से हथियार एवं गोली के साथ सुनील सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 25 चक्र थ्री फिपटिन की गोली बरमाद की गई एवं […]

नवगछिया: गोपालपुर के विकास के लिए राजद को समर्थन दें:शैलेश

B BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शनिवार को गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने जगतपुर, इस्माईलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी शैलेश कुमार ने बताया कि महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया. शैलेश ने कहा कि आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की गई है. पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानों को रोजगार, परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ, परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी. पलायन रोकने के लिए काम करेंगे. शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का मिलेगा. जीविका […]

नवगछिया: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, जीत गया तो नवगछिया को बनाउंगा पूर्ण जिला – संजीव

B BABUL0

नवगछिया राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बुद्धूचक, गोपालपुर, गोरियारी, तीनटंगा, तिरासी, सुकटिया बाजार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को 15 वर्षों में पीछे ले जाने का काम किया है. जनता की चिंता छोड़ कर उन्होंने हमेशा कुर्सी की चिंता की है. संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह नवगछिया को जिला बनाएंगे. सत्ताधारी दल सत्ता में रहे लेकिन नवगछिया जिला नहीं बना ऐसे लोग चुनाव के समय में जनता से एक बार फिर से झूठ बोलकर वोट लेना चाह रहे हैं. लेकिन अब जनता धोखा खाने वाली नहीं है. जनता ने राष्ट्रीय […]

नवगछिया : माता के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण, पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

B BABUL0

शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा के दिन नवगछिया अनुमंडल के सभी माता के मंदिरों के पट को खोल दिया गया. माता के मंदिर के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पट खुलते ही माता के भक्त माता की पूजा अर्चना में लीन हो गए. माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, नवगछिया रेलवे दुर्गा मंदिर, साहू परबत्ता दुर्गा मंदिर, नगरह दुर्गा मंदिर, बभनगामा दुर्गा मंदिर सहित अनुमंडल के सभी माता के मंदिर में भक्तों ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. अष्टमी पूजा के दिन माता के दरबार का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता […]