Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: मोती यादव महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को देंगे अपना समर्थन, कहा पार्टी से मिला आश्वासन विधान पार्षद का पार्टी देगी टिकट

B BABUL0

– रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को समर्थन करने की घोषणा की है. एक प्रेस वार्ता में मोती ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का मन बनाया और एआर भी कटवाया. लेकिन स्थानीय स्तर पर राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से बैठक हुई. जिसमें युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बुलो मंडल, मुखिया दमदम यादव, प्रोफेसर रामदेव यादव, राजकिशोर यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव प्रोफेसर शिव कुमार यादव, सच्चिदानंद यादव के अलावे पार्टी के पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी यादव के द्वारा आगामी स्थानीय निकाय के लिए होने […]

नवगछिया : एसपी ने किया कमांडेट व थानाध्यक्षों के साथ समन्वयन बैठक GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया एसपी स्वप्ना मेश्राम ने शुक्रवार की दोपहर को अपने वेश्म में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेट व विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ विधान सभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक किया. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि गोपालपुर व बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को भयभीत करने वाले दबंगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि 74 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें से 14 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की स्वीकृति मिल गई है. अब तक 5,587 लोगों के खिलाफ 107 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया […]

153 गोपालपुर विधानसभा : हाथ में बैट ( बल्ला ) का निशान लेकर संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों नें शुरू किया जनसंपर्क

Barun Kumar Babul0

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल में बिहपुर विधानसभा एवं गोपालपुर विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो 16 अक्टूबर शुक्रवार तक चलेगी । वहीं बताते चलें कि गोपालपुर विधानसभा से बुधवार को राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबों ने नामांकन पर्चा भरा है इसके बाद गुरुवार से ही उन्होंने जनसंपर्क शुरू कर दिया है गुरुवार को अपनें कार्यकर्ताओं के साथ श्री सिंह नें गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर व गोसाई गांव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला लेकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । वही गोपालपुर विधानसभा के भी कई नामांकन पत्र भरने के बाद प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क को लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं । […]

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा लोजपा से सुरेश भगत को मिला टिकट

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोजपा ने जामुनिया निवासी सुरेश भगत को टिकट दिया है. बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा का लोक जनशक्ति पार्टी का सिंबल सुरेश भगत को प्रदान किया है. पार्टी का टिकट मिलने के बाद सुरेश भगत दूरभाष से इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को 11 बजे दिन में नामांकन दाखिल करेंगे. मालूम हो कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भजपा द्वारा गोपालपुर से पूर्व सांसद अनिल यादव को टिकट देने के बाद वे सुरेश भगत निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे. B BABUL

गोपालपुर : जलावन लाने गई जुड़वा भाई बहन की पोखर में डूबने से मौत

B BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में बुधवार की दोपहर जलावन लाने जा रही दो मासूम जुड़वा भाई बहन की घर के पास स्थित पोखर के पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक दोनों मासूम नेवल मंडल के नो वर्षीय पुत्र बटेश कुमार, नो वर्षीय पुत्री गुजा कुमारी है. दो जुड़वां भाई बहन के एक साथ पोखर में डूबने से मौत होने के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया. घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाना एवं गोपालपुर अंचल अधिकारी को दिया. सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची.जानकारी मिलते हैं ग्रामीण सह प्रमुख […]

नवगछिया : चौथे दिन छह लोगों ने कटाया एनआर GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन तिथि के चौथे दिन को भी बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए छह लोगों ने एनआर कटाया है. बिहपुर विधानसभा से भ्रमरपुर निवासी महेंद्र सिंह परचाधारी, नारायणपुर निवासी मो हैदर अली, शाहपुर निवासी प्रमोद कुमार आजाद ने एनआर कटाया है जबकि गोपालपुर विधानसभा से नगरह निवासी राजीव सिंह की पत्नी रुची सिंह, चास बोकारो के कुमर सिंह कालोनी निवासी प्रदीप सिंह पिता एसपी सिंह एवं तीनटेंगा करारी निवासी शंकर कुमार पिता रामधारी मंडल ने ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा में अबतक 12 प्रत्याशी एवं बिहपुर विधान सभा मे नो प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एनआर कटाया है. B BABUL

Noimg

नवगछिया: नामांकन के चौथे दिन बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने और गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने भरा पर्चा

B BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपना पर्चा भरा है तो बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने अपना पर्चा भरा है. जबकि नामांकन के चौथे दिन गोपालपुर से तीन लोगों और बिहपुर से तीन लोगों ने एनआर कटाया है. मालूम हो कि अब तक बिहपुर विधानसभा से कुल 9 लोगों ने एनआर कटाया है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा से कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है. B BABUL