Category Archives: गोपालपुर

Noimg

ठीकेदार ने विद्यालय भवन के कमरे को तोड़कर अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य || GS NEWS

AMBA0

पिछले एक माह से 1 से 3 कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई है बाधित कक्षा 4 से 8वी तक के छात्रों को एक ही कमरे में बैठाकर हो रही पढाई, ग्रामीणों ने किया विरोध नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवटोलिया में पिछले एक माह से विद्यालय भवन निर्माण कार्य होने व ठेकेदार की मनमानी के कारण सैकड़ो छात्रों का पढाई पूर्ण बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय नवटोलिया में विभाग की ओर से विद्यालय भवन के दो कमरों का निर्माण एवं मरम्मती कार्य एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। बताया गया कि भवन निर्माण कार्य करा रहे एजेंसी के ठेकेदार ने एक माह पूर्व विद्यालय के तीन कमरों को तोड़कर गिरा दिया है और अधूरा […]

Noimg

चिकित्सक व सीए को किया गया सम्मानित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बाल भारती विद्यालय एवं लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से रविवार को प्रातः 7 बजे राय क्लिनिक में लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन्स अमिता राय एवं पवन चिरानीयां के पुत्र चार्टड एकाउंटेंट विशाल चिरानियां तथा संध्या में जेआरए पॉली क्लिनिक में डॉ० ईरा झा एवं डॉ सोनम झा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समान समारोह में बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिरानीयां, बाल भारती विद्यालय के सचिव अभय प्रकाश मुनका, क्लब सचिव लायन प्रवीण […]

Noimg

मोहर्रम को लेकर झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी की बैठक || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। इत्तिहादुल मुस्लिमीन इकाई वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के द्वारा दूसरी बैठक रविवार को झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के सदर मो इरफान आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संचालन कमेटी के सचिव मो जहांगीर ने किया। बैठक में खलीफाओं की मौजूदगी रही। कमेटी के द्वारा सभी खलीफाओं को निर्देश दिया गया कि अगर आपके गांव में ताजिया एवं अखाड़ा निकालने में कोई कठिनाई आ रही है तो तत्काल कमेटी को लिखित दे सकते हैं।ताकि समस्या समाधान प्रशासन द्वारा किया जा सके। कमेटी द्वारा निर्देशित किया गया कि ताजिया की ऊंचाई कम हो। बारिश का मौसम है सभी को साथ में लेकर चलने की सलाह दी गई। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। युवाओं पर […]

Noimg

राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल नवगछिया स्टेशन पर हुआ स्वागत || GS NEWS

AMBA0

परिसीमन के बाद तय होगा कि नवगछिया जिला बनेगा या नहीं नवगछिया : बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल नवगछिया स्टेशन पर पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्व विभाग में ही नहीं लोगों के अंग अंग में भ्रष्ट्राचार व्याप्त है. राजस्व मंत्री रूपौली विधान सभा में प्रचार कर लौटने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच थे. राजस्व विभाग में भी भष्ट्राचार है. राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं डाटा ओपरेटर व उसके चमचे गरीब लोगों को ठगने का काम करते है. पहला दिन जब मंत्री की कुर्सी पर बैठा तो तय किया की मंत्री की कुर्सी भ्रष्ट नहीं होगी. मैंने मिशन क्लिन आरंभ किया. राजस्व मंत्रालय का भष्ट्राचार समाप्त कर दिया है. अपने […]

Noimg

गोपाल मंडल का बयान – अश्वनी चौबे बकबक करते हैं, बिहार में भाजपा का कोई स्थान नहीं || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर, बिहार में एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है, इसकी बानगी फिर से देखने को मिली। बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने 2025 में बिहार में एनडीए के भाजपा नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। अब इस पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अश्वनी चौबे और गिरिराज सिंह पर विवादित टिप्पणी की है। यहां तक घटक दल पर भी टिप्पणी की। गोपाल मंडल ने कहा कि अश्वनी चौबे क्या है, बिहार में भाजपा का स्थान कहां है, पहचान कहां है। ऐसे ही चौबे जी बकबक करते हैं। उनका दिमाग घसक गया है। वो टिक वाला है, गिरिराज सिंह वह भी बकबक करते हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा तो पूर्ण बहुमत आया। राज्यपाल बने […]

Noimg

बिहार में जितना राजपूत क्रिमिनल है सब रुपौली पहुंच गया है, वहां डर का माहौल है – विधायक गोपाल मंडल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने उम्मीदवार शंकर सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की है। गोपाल मंडल ने महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती को मजबूत उम्मीदवार बताया लेकिन यह भी कहा कि वे अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का जितना राजपूत क्रिमिनल था, सब शंकर सिंह को जिताने पहुंच गया है और लोगों में दहशत का माहौल है। शंकर सिंह एके-47 लेकर दौड़ता था, वह हार्ड क्रिमिनल है और उसका लिबरेशन ग्रुप है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने फैजान ग्रुप बनाया था जिसने लिबरेशन ग्रुप को संतुलित किया। गोपाल मंडल ने आगे कहा, “हमलोग सब कलाधर मंडल के लिए लगे हैं […]