Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर: राशनकार्ड आवेदन करने वालों की उमड रही भारी भीड GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउन्टर पर नया राशन कार्ड व राशन कार्ड में छूटे हुए परिजनों का नाम जुडवाने हेतु आवेदन लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से बडी संख्या में महिला व पुरुष आते हैं. जिस कारण प्रखंड मुख्यालय में दिन भरी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि बिचौलियों पर लगाम लगाने हेतु आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन जमा करने से पूर्व प्रधान सहायक द्वारा आवेदन पत्र पर सीरियल नंबर चढाया जाता हैं ताकि गडबडी नहीं हो. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक रोष्टर के अनुसार पंचायत वार ग्यारह बजे से दो बजे तक आवेदन लिये जा रहे हैं. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ दुर्व्यवहार की निंदा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर — प्रखंड के मधुरापुर बाजार में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा के आवास पर  गुरुवार को जदयू नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ किए गए दुर्व्यवहार की तीखी निंदा की.साथ ही बताया कि राज्यसभा मैं पिछले 2 दिनों से जो कुछ हुआ उसे संसदीय परंपरा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है उप सभापति के चेयर के पास पहुंचकर उन पर हमला किया गया संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया है लोकतंत्र में विरोध के स्वर कभी भी अस्वीकार्य नहीं होते लेकिन विरोध जब अराजकत्ता में बदल जाए तो उसका प्रतिकार करना जरूरी हो जाता है उपसभापति की कुर्सी पर बैठे हरिवंश नारायण सिंह पर हमला विपक्ष की […]

नारायणपुर: सड़क कटाव में शुरू होगा कार्य – जेई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रखंड के बसस्टैंड नारायणपुर से रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बोरनाहा पोखर के पास पानी से लबालब भरने के उपरांत तेज हवा के झोकें में एक तिहाई सड़क कट जाने पर प्रभातखबर में खबर प्रकाशित होने पर युवा नेता सुमित कुमार के मॉग पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज जी ने घटनास्थल की जॉच की व मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था.गुरूवार को ग्रामीण कार्य विभाग के जेई नीरज कुमार ने स्थल पर पहुंचकर कटाव का जायजा लिया व बताया कि शुक्रवार से यहां पर कार्य शुरू हो जाएगा जिसमें मिट्टी, जियो बैग के साथ साथ पत्थल देना जरूरत बताया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: 280 किलो जावा महुवा एवं दो चुलाई मशीन बरमाद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बिंद टोली गांव में उत्पाद विभाग एवं परबत्ता पुलिस के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ एवं महुआ से शराब की चुलाई करने वाली मशीन को बरामद किया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि राघोपुर बिंद टोली में महुआ शराब बनाकर उसे बेचा जाता है. सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में 280 किलो जावा महुआ एवं दो चुलाई मशीन को बरामद किया गया. हालांकि पुलिस ने इस कार्रवाई में एक भी शराब कारोबारी […]

ढोलबज्जा के लोगों ने वोट बहिष्कार को लेकर मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य निर्वाचन व डीएम को भेजा ईमेल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समितियों के सदस्यों ने गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व भागलपुर जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज कर वोट बहिष्कार करने की मांग की है. समिति के कार्यकारिणी सदस्य कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया, सुभाष साह, पृथ्वीराज यादव, शशि पोद्दार, शुभाशीष कुमार व प्रिंस कुमार ने बताया कि- भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग सरकार से 30 वर्षों से की जा रही है. जिसे सरकार के द्वारा अनसुनी कर दी जाती है. कई बार संबंधित विभाग को भी लिखित आवेदन देकर कहा […]

ढोलबज्जा: बारिश में ध्वस्त हुई सड़कों को मुखिया ने कराई मरम्मती GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : गुरुवार को खैरपुर कदवा पंचायत के बिन्दटोली में, कोसी बांध के समीप बारिश की पानी से ध्वस्त हुई ईंट सोलिंग सड़क की मुखिया अजय कुमार ने मरम्मती कार्य कराई. ज्ञात हो कि यह सड़क बारिश में ध्वस्त हो जाने के बाद करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित थी. जहां दूध, गैस व पेयजल की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी तो, वहीं लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के काम करने में काफी परेशानी हो रही थी. जिससे वहां के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह इकट्ठा होकर हंगामे करने पर उतारू हो गए थे. उक्त बातों की जानकारी मिलते हीं मुखिया अजय कुमार ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर तुरंत तीन घंटे के अंदर सड़क की […]