Category Archives: गोपालपुर

ढोलबज्जा: पूर्व सांसद अनिल यादव ने कदवा में चलाया जनसंपर्क अभियान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को पूर्व सांसद अनिल यादव ने खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अनिल यादव ने नंदग्राम, भगवान जी कचहरी टोला व खैरपुर बाजार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने अनिल यादव से क्षेत्र में हुए 15 सालों के विकास कार्यों का हवाला देते हुए उसमे परिवर्तन लाने की मांग की है. साथ हीं केला किसानों से मिलकर बारिश में बर्बाद हुए उनके फसल पर चिंता जाहिर कर, वहां केला आधारित उद्योग लगाने की बात कही. मौके पर संजीव सिंह, चंदन शांडिल्य, पूर्व सरपंच सुबोध मिश्रा, संतोष गुप्ता व पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: बोरनाहा सड़क कटाव का अधिकारियों की टीम ने किया निरक्षण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर और रायपुर गॉव के बीच बोरनाहा पोखर से सड़क का कटाव का खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को सीओ अजय सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने स्थल पर पहुंचकर सड़क की हो रही कटाव को देखा.लगभग 20  प्रतिशत हिस्सा तेज हवा के कारण पानी का बहाव तेज होने के कारण कट चुका है. का जलस्तर भी बढ़ रहा है.पदाधिकारी ने मौके पर ग्रामीणों एवं युवा नेता सुमित कुमार से  कहा गया कि इस बारे में सबंधित विभाग को लिखकर शीघ्रता से मरम्मत के साथ पत्थल लगवाया जाएगा. वहीं मामले में मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क रिपयरिंग वर्क का टैंडर का शिलान्यास हो चुका है.शीघ्र ही कार्य प्रारंभ […]

खरीक: छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने विद्यालय में किया पथराव जान मारने की नीयत से हीर ने आरोपित शिक्षक पर किया हमला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रखंड के हाई स्कूल अठगामा में नौवीं कक्षा की महादलित छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लाठी-डंडे भाला फरसा और अवैध हथियार लेकर जान मारने की नियत से विद्यालय परिसर पहुंचकर आरोपित शिक्षक महेश कुमार पर जानलेवा हमला बोल दिया. उग्र भीड़ ने शिक्षक को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आरोपित शिक्षक पर जानलेवा हमला देखकर विद्यालय की कुछ महिला शिक्षिकाओं ने उसे बचाने की कोशिश की तो उग्र ग्रामीणों ने महिला शिक्षकों को भी पीटा. कई महिला शिक्षिका भी चोटिल हुई. विद्यालय परिसर में तकरीबन 1 घंटा तक उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने उपद्रव मचाया और विद्यालय में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना विद्यालय […]

खरीक: पुलिस ने बाइक चोर बाइक के साथ किया गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक पर बुधवार को छापेमारी के दौरान विश्वपुरिया के बाइक चोर रोहित सिंह को खरीद पुलिस ने चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के क्रम में पता चला कि मोटरसाइकिल चोर ने बाइक का इंजन नंबर का साक्ष्य मिटाने के लिए खरोच कर इंजन नंबर को मिटाने का का प्रयास किया. बीते 3 साल से मोटरसाइकिल चुरा कर चोर रोहित सिंह अपने घर में मोटरसाइकिल को रख रहा था.रोहित की गिरफ्तारी होने से पुलिस अन्य जगहों पर मोटरसाइकिल की चोरी के संदर्भ में गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.मोटरसाइकिल बरामद कराने में खरीक अवर निरीक्षक प्रभात कुमार लगातार सक्रिय रहे. Barun Kumar Babul

रंगरा के जहांगीरपुर बैसी में चल रहा है भीषण कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा चौक प्रखंड के कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुर वैसी गांव में भीषण कटाव शुरू हो गया है. करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में कोसी नदी ने कहीं पर दो तो कहीं पर चार फीट का कटाव किया है. यहां पर कोसी नदी बड़ी तेजी से खेती योग उपजाऊ जमीन का कटान कर रही है. कोसी कटाव अब जहांगीरपुर वैसी गांव के एकदम मुहाने पर आ गया है. गांव के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि करीब चार सौ परिवारों के घर कोसी नदी के मुहाने पर आ गया है. अगर जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव बेघर हो जाएगा. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग […]

भागलपुर में प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के तहत कोचिंग, हॉस्टल और लॉज खोलने को लेकर कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की हुई बैठक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजा जायसवाल की रिपोर्ट आज भागलपुर में प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के तहत कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की बैठक बुलाई गई बैठक का उद्देश्य 22/09/18 सरकार के पत्रांक संख्या 175/16/1586 के क्रम संख्या 07 के आलोक में था जिसमें कोचिंग संस्थानों को और छात्र के हॉस्टल और लॉज अगले आदेश तक बंद रखने के उद्देश्य पर हुई बैठक में विचार किया गया।निजी संस्थान कोरोना महामारी में 6 मार्च 2020 से ही आज तक बंद है और सभी लोग स्वरोजगार से लगे हुए लोग हैं जो अपना खुद का रोजगार सृजित किए हुए हैं और इसमें बहुत सारे इनके सहयोगी हैं जिन्हें संस्थान से रोजगार मिला हुआ है। पिछले 7 महीना से इससे सभी लोग बेरोजगार हैं और इन्हें किसी भी प्रकार […]

जाम से फिर कराह रहा शहर, हर दिन शहर में घंटों जूझते रहते हैं लोग, यातायात व्यवस्था ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: यातायात की लचर व्यवस्था, नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन, अतिक्रमण से शहर में जाम की गंभीर हो गई है। पिछले कई दिनों से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हर दिन दोपहर से शाम तक गाडिय़ों की कतारें लगी रहती हैं। अनलॉक-1 के बाद कुछ दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक थी। लेकिन हाल के दिनों में शहर की टै्रफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जाम हटाने के प्रति पुलिस भी तत्पर नहीं दिखती है। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कचहरी चौक से घंटाघर, आदमपुर से नयाबाजार, गौशाला रोड, आरबीएसएस रोड सहित शहर के विभिन्न सड़कों पर दोपहर 12 बजे के बाद तकरीबन हर दिन जाम […]