September 23, 2020
जाम से फिर कराह रहा शहर, हर दिन शहर में घंटों जूझते रहते हैं लोग, यातायात व्यवस्था ध्वस्त GS NEWS
Barun Kumar Babulभागलपुर: यातायात की लचर व्यवस्था, नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन, अतिक्रमण से शहर में जाम की गंभीर हो गई है। पिछले कई दिनों से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हर दिन दोपहर से शाम तक गाडिय़ों की कतारें लगी रहती हैं। अनलॉक-1 के बाद कुछ दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक थी। लेकिन हाल के दिनों में शहर की टै्रफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जाम हटाने के प्रति पुलिस भी तत्पर नहीं दिखती है। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कचहरी चौक से घंटाघर, आदमपुर से नयाबाजार, गौशाला रोड, आरबीएसएस रोड सहित शहर के विभिन्न सड़कों पर दोपहर 12 बजे के बाद तकरीबन हर दिन जाम […]