Category Archives: गोपालपुर

भागलपुर: स्कूल में सिगरेट पी रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर भेज दिया साहब के पास, प्रधानाध्यापक ने कर दिया निलंबित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: सिगरेट का कस लगाना जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित मदारगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह को महंगा पड़ा। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 (कोटपा) के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कहलगांव में रहेंगे। डीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बंद है, लेकिन चावल वितरण और अन्य कार्यों के लिए स्कूल खुले हुए हैं। हर स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षक पहुंच रहे हैं। शनिवार को मदारगंज के ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक का सिगरेट पीते हुए वीडियो भेजा था। इसमें दिख रहा है कि प्रधानाध्यापक स्कूल में सिगरेट पी रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। […]

GOOD NEWS! बिहार ने बेरोजगारों के लिए बनाया अपना रोजगार पोर्टल, जॉब की जानकारी युवाओं को मिलेगी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए बिहार का अब अपना रोजगार पोर्टल बना है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा यह राज्यस्तरीय नियोजन पोर्टल तैयार कराया है। इस पोर्टल पर राज्य के साथ-साथ देश और विदेशों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का भी समेकित ब्योरा उपलब्ध होगा। विभाग इस पोर्टल से बड़ी कंपनियों को भी जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। राज्य में अभी तक केंद्रीय पोर्टल की मदद से बेरोजगारों के निबंधन का काम किया जा रहा है। राज्य के सभी नियोजनालयों के माध्यम से नेशनल कॅरियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2016 से नेशनल कॅरियर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन का कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक 12 लाख 32 हजार आवेदकों […]

नवगछिया: सौकचा एवं रामनगर बिंदटोली के भी कोसी कटाव जारी, लोगों के आशियाने कटाव का संकट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया  : कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी होने के साथ ही नदी का कटाव तेज हो गया है. नवगछिया प्रखंड में कोसी नदी जगह जगह कटाव करनी शुरू कर दी है. सौकचा एवं रामनगर बिंदटोली के बीच कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. नदी कटाव करते हुए धीरे धीरे गांव की ओर बढ़ती आ रही है. नदी के कटाव जारी रहने से तटवर्ती इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल है. नदी के कटाव के कारण लोगों के आशियाने पर भी कटाव का संकट मंडराने लगा है. प्रखंड के सौकचा, रामनगर बिंदटोली, जोनियाँ गांव कोसी नदी के कटाव के मुहाने पर पहुच गया है. सौकचा एवं रामनगर बिंदटोली गांव के काफी करीब से नदी बह रही […]

नवगछिया: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश व्यवस्था प्रवंधन पदाधिकारी  बने बाबुल सोनी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के उत्तर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू झा के अनुमोदन के आधार एवं प्रदेश संयोजक अभयम लाल के सहमति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के द्वारा नवगछिया जिला के बाबुल सोनी को उत्तर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी में व्यवस्था प्रबंधन पदाधिकारी बनाए जाने की घोषणा की गई। बाबुल सोनी के व्यवस्था प्रबंधन पदाधिकारी मनोनीत होने पर राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी, नवगछिया जिलाध्यक्ष इंदु भूषण झा, जिला संरक्षक अजय कुमार कुशवाहा, जिला संयोजक मुकेश राणा, जिला सह संयोजक अनीश यादव, सलिल कसेरा, संगठन मंत्री राज कुमार रजक, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कौशल जयसवाल, विक्रम स्वर्णकार, अवधेश शर्मा, संदीप गुप्ता, महानंद कुमार, महासचिव रमेश राय, रंजीत झा, मिथिलेश चौधरी, आलोक सिंह बंटू ,सुमन भारती, शैलेंद्र कुमार, अमित प्रताप सिंह, […]

नवगछिया: जपतेली गांव के ग्रामीणों ने जिप पर सड़क तोड़ने का लगाया आरोप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लिहाजा – जपतेली जाने वाली मुख्य सड़क दलदल में तब्दील, लोग परेशान नवगछिया : सांसद आदर्श ग्राम जगतपुर पंचायत के जपतैली गांव के ग्रामीणों ने नवगछिया की जिलापार्षद नंदनी सरकार के विरूद्ध सड़क निर्माण कराने के नाम पर पुरानी सड़क को तोड़ने, गड्ढा करने और पुनः निर्माण नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क तोड़ कर गड्ढा कर दिए जाने से मुख्य सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. सड़क के दलदल में तब्दील हो जाने से लोगो को काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है. सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया है. गांव के राहुल राम, मुरलीधर मंडल, मुरारी राय, मिथिलेश राय, मन्नू कुमार, सुभाष राय, गोपाल मंडल, सचिन […]

ढोलबज्जा; खैरपुर बाजार में रंगदारी मांगे जाने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : खैरपुर बाजार में, बीते करीब तीन महीने पहले अशोक जायसवाल के घर फायरिंग कर रंगदारी मांगे जाने के आरोप में मंगलवार को कदवा पुलिस ने एक अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई मोबाइल सीडीआर के तहत की गई है. गिरफ्तार युवक मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खलीफा टोला निवासी बिलास साह के पुत्र धीरज कुमार हैं. इस रंगदारी के मामले में छह लोगों की संलिप्तता पाई गई है. जिसमें अब तक चार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं दो अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: करंट लगने से भैंस की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 02 के नारायणपुर निवासी पशुपालक   लोरी यादव के भैंस को सड़क किनारे पोल से लगे विधुत प्रभावित नंगा तार  सटने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.पशुपालक ने बताया कि बीस दिन पुर्व 60 हजार रूपये में भैंस जीवीकोपार्जन के लिए खरीदा था.पशुपालक की पत्नी रो रो कर बताई कि भैस खरिदने के लिए ब्याज पर रूपया उठाकर भैंस खरीदवाई थी दुध बेचकर वापस रुपया लौटाने की बात कही थी अब रुपया कहॉ से वापस कर पाउंगा. इधर पीड़ीत पशुपालक के लिए युवा नेता सुमित कुमार ने विधुत विभाग के वरिय पदाधिकारी से दुरभाष पर संपर्क कर मुआवजे की मॉग की है.घटना को लेकर पीड़ित द्वारा भवानीपुर ओपी […]

नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास  सड़क में कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार नारायणपुर बसस्टैंड से दर्जनों गॉव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास सड़क में कटाव शुरू है.पोखर में पानी लबालब भर गया है.इलाके के पशुपालक भैंस पानी में बिठा रहे हैं. ज्यादा पानी भरने के कारण जब भी हवा तेज चलती है तो सड़क में कटाव शुरू हो जाता है.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि सड़क का एक तिहाई हिस्सा कट चुका है.प्रशासनिक पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो  धीरे-धीरे पुरा सड़क कटकर धार में  समा जाएगा. इसलिए शीघ्रता से सड़क का मरम्मत नहीं किया गया तो आशाटोल, पहाड़पुर, भोजूटोल, मनोहरपुर, कुशाहा,तेलडीहा सहित अन्य गॉव से संपर्क भंग हो सकता है. Barun Kumar Babul